गर्मियों के मौसम में हम धूप से बचने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. ऐसे सीजन में स्किन डैमेज, बर्न और ड्राई होने का खतरा रहता है. स्किन केयर के लिए कुछ खास तेल का इस्तेमाल किया जाता है, आर्गन ऑयल भी उन्हीं चमत्कारी तेलों में से एक है, जो चेहरे की त्वचा को मुलायम, बेदाग और हेल्दी बना सकता है. आर्गन आयल स्किन को कोमल बनाए रखने में भी मदद करता है. तो चलिए जानते हैं आर्गन ऑयल के स्किन के लिए फायदे.

मॉइश्चराइज रहती है स्किन

गर्मियों में स्किन ड्राई होने लगती है और ऐसे में उसे नमी की जरूरत होती है. लेकिन फेस पर आर्गन ऑयल (Argan Oil) लगाने से स्किन को ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है, जो चेहरे की ड्राईनेस खत्म करने में मदद करता है. आप रात को सोने से पहले फेस की आर्गन ऑयल से मसाज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन संकेतों से समझ जाएं कि आपका लिवर नहीं है बेहतर, कभी न करें नजरअंदाज

दाग-धब्बे से छुटकारा मिलता है

आर्गन का तेल (Argan Oil) चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने में मदद करते हैं. अगर आपके चेहरे पर धूप, हॉर्मोनल चेंज या उम्र बढ़ने के कारण दाग-धब्बे आने लगे हैं, तो आप इन दाग-धब्बों का इलाज आर्गन का तेल लगाकर सकते हैं. आर्गन ऑयल में इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी अच्छे हैं.

यह भी पढ़ें: अब सिर्फ 5 मिनट में घर से भागेंगे मक्खी-मच्छर, अपनाएं ये कारगर उपाय

सभी स्किन के लिए फायदेमंद है

कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. ऐसे में आपको नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. आर्गन ऑयल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये तेल सभी स्किन के लिए लाभदायक हो सकता है. आर्गन ऑयल रोमछिद्रों को बंद करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले भूलकर भी न खाएं ये 5 फल, कई बीमारियों का बढ़ा देते हैं खतरा

सन डैमेज से बचाता है

गर्मी में सन डैमेज (Sun Damage on Face) का खतरा सबसे ज्यादा होता है. जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे, मुंहासे, रैशेज आदि समस्याएं होने लगती है. आर्गन ऑयल स्किन के लिए काफी फायदेमंद है और यह स्किन को विटामिन ई देता है.

एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्गन ऑयल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद है. झुर्रियां, झाइयां, फाइन लाइन्स, ढीली त्वचा जैसी समस्या से बचने के लिए आर्गन ऑयल बेस्ट है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में भी स्किन रहती है ड्राई? इन टिप्स से खुजली और जलन से मिलेगी राहत

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)