सर्दियों के बाद अक्सर मौसम ऐसा होता है कि सभी का घूमने जाने का मन करता है. इन दिनों न ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोग अपने आस-पास भी कई जगहों पर घूम सकते हैं. अगर दिल्ली में रहने वाले लोग ज्यादा दूर जाए बिना, छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे.

ऋषिकेश में बीच

ऋषिकेश एक ऐसा बीच डेस्टिनेशन है, जहां दिल्लीवासी जा सकते हैं. अगर आप सड़क मार्ग से इस जगह पर आना चाहते हैं, तो राजधानी से इस पवित्र शहर तक जाने में लगभग छह घंटे लगते हैं या आप देहरादून के लिए फ्लाइट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक आइलैंड, जान हथेली पर लेकर घूमने जाते हैं लोग

कोवलम बीच

दिल्ली से दूर घूमने ने जाने के लिए कोवलम बीच बिल्कुल परफेक्ट जगह है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सिर्फ 18 किलोमीटर दूर, कोवलम, दक्षिणी राज्य के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है. यह दिल्ली से काफी दूर है, लेकिन आपको यहां की शांति बेहद पसंद आएगी.

यह भी पढ़ें: अप्रैल की छुट्टियों में घूम आएं हिमाचल की ये 10 जगहें, दिखने में विदेश से भी ज्यादा खूबसूरत

अजमेर

राजस्थान में अजमेर शहर हिंदुओं और मुसलमानों के लिए समान रूप से कई पवित्र स्थानों में से एक के रूप में जाना जाता है. अरावली पहाड़ियों से घिरे होने से लेकर ऐतिहासिक चीजों को पेश करने तक, पूरे शहर की खूबसूरती देखने लायक है.

वृंदावन

अप्रैल के महीने में दिल्ली के पास वृन्दावन और मथुरा भी घूमने लायक जगहों में आते हैं. गर्मियों में यहां पर्यटकों की भीड़ कम रहती है, लेकिन अगर आप किसी धार्मिक जगह पर जाना चाहते हैं, तो अप्रैल के महीने में ये जगह परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: भारत के इस अनोखे गांव में हर परिवार में होते हैं जुड़वां बच्चे, कारण कर देगा हैरान

शिमला

हरी भरी जगहों का दिखना, सुहाना मौसम और पक्षियों का शोर एक शांत अनुभव प्रदान करते हैं. ऐसे में अप्रैल का महीना पहाड़ी जगहों पर घूमने का सबसे बेस्ट माना जाता है. इन हिल स्टेशनों में एक ऐसा ही हिल स्टेशन है शिमला, यहां आप खूब एंजॉए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सफर के दौरान साथ में रखें ये 4 चीजें, उल्टी और जी मिचलाने की परेशानी रहेगी दूर