Indoor Fragrant Plants: आज के समय में सभी लोग अपने घर में खुशबू के लिए रूम फ्रेशनर को इस्तेमाल में लेते हैं. आपको मालूम हो कि कई ऐसे पौधे हैं जो न सिर्फ दिखने में सुंदर होते हैं बल्कि खुशबू भी फैलाने का काम करते हैं. इस लेख में हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं जो आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ खुशबू भी देंगे. इन खुशबूदार पौधों को लगाने के बाद आपको किसी रूम फ्रेशनर (Fragrant Plants List in Hindi) की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इन पौधों की सबसे खास बात ये है कि ये घर के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी लगाए जाते हैं. चलिए आपको उन खुशबूदार पौधों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण की मार से बचने के लिए घर में लगाएं ये 4 पौधे, ऑक्सीजन मिलेगी भरपूर

(फोटो साभार: Pixabay)

1. पैशन फ्लावर की खुशबू बहुत आकर्षक

पैशन फ्लावर का पौधा दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. इस पौधे की खुशबू भी बहुत लाजवाब है. आप इस पौधे को घर के हाॅल या डायनिंग एरिया में लगा सकते हैं.

2. होया प्लांट की खुशबू में है मिठास

होया प्लांट की खुशबू में मिठास होती है. इस खुशबूदार पौधे में फूलों के गुच्छे लगते हैं. अगर आप इसे अपने घर पर लगाएंगे तो इसकी खूबसूरती से घर की शोभा बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में सूखी तुलसी को हरा-भरा बनाना नहीं है मुश्किल, बस अपनाएं ये 4 नेचुरल तरीके

3. रोजमेरी प्लांट जरूर लगाए

रोजमेरी प्लांट की खुशबू बहुत आकर्षक होती है. सुई की तरह पतली पत्तियों वाला ये पौधा देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है. अगर आप इसे अपने घर में लगाएंगे तो आपका घर महक उठेगा.

(फोटो साभार: Pixabay)

4. लिली प्लांट से महक उठेगा आपका घर

लिली के फूल (Lily Flowers) तो ज्यादातर हर व्यक्ति को पसंद होते हैं. लिली की खुशबू भी लाजवाब होती है. अगर आप इस पौधे को अपने घर पर लगाएंगे तो फ्रेशनेस बनी रहेगी और आपको रूम फ्रेशनर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Gardening tips: सर्दी के मौसम में कौन-कौन से फूल खिलते हैं? जानें और अपने गार्डन में लगाएं

5. जैस्मिन प्लांट से बढ़ेगी घर की शोभा

जैस्मिन (Jasmine Flowers) की खुशबू में वो ताकत होती है जो दूर से ही लोगों को खींच लेती है. आपको मालूम हो कि जैस्मिन फ्लेवर में कई रूम फ्रेशनर भी आते हैं. आप जैस्मिन को किसी गमले में लगाकर अपनी बालकनी में रख सकते हैं. आपको ये पौधा ऐसी जगह रखना होगा जहां थोड़ी सी धूप आती हो. इस पौधे से आपका घर महक उठेगा.