सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण (Air Pollution) अधिक बढ़ जाता है. लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कोरोना संक्रमण से उबर रहे अधिकतर लोगों के लिए प्रदूषित हवा परेशानियां बढ़ाने वाली साबित हो रही हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, पौधों (Plants) न केवल प्रदूषण कम करने में मददगार सबित होते हैं. बल्कि घर की शोभा भी बढ़ाते हैं. अगर आप वायु प्रदूषण की परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो आपको अपने घर में कुछ पौधे लगाने चाहिए, जो वायु को शुद्ध कर सकेऔर साथ ही आपको भरपूर ऑक्सीजन मिलेगी.आइए हम आपको बताएंगे वायु को शुद्ध करने के लिए कौन से पौधें फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें: क्या आप हैं बागबानी के शौकीन? तो Garden में जरूर रखें ये 4 तरह के पौधे

1.एलोवेरा

एलोवेरा (Aloe vera) एक ऐसा औषधीय पौधा है, जो अपने चमत्कारिक फायदों की वजह से जाना जाता है. ये पौधा आपके घर की हवा को शुद्ध करने करने के लिए लाभकारी होता है. एलोवेरा के पौधें में हवा से बेंजीन और फॉर्मलाडेहाइड को छानने में हेल्पफुल रहता है. आप इस पौधें को ऐसी जगह पर लगाएं जहां धूप बढ़िया मात्रा में आती हो. एलोवेरा का पौधा हवा को शुद्ध करने का काम करता है.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बारिश में इन इंडोर प्लांट्स से करें गार्डनिंग की शुरुआत

2.मनी प्लांट

मनी प्लांट को घर में लगाने से धन की स्थिति में सुधार होता है. लेकिन इस पौधे का गुण है वो है हवा को शुद्ध करना. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पौधा दिल के आकार का होता है. मनी प्लांट का पौधा शाम के समय ऑक्सीजन छोड़ता है. घर में मनी प्लांट पौधा लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन देकर स्वस्थ्य रहने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: गार्डन में ये 5 मसाले उगाने के लिए अपनाएं आसान तरीका, अधिक होगी पैदावार

3.स्नेक प्लांट

अगर आपको प्रदूषण की मार से बचना है तो आप अपने घर में स्नेक प्लांट को जरुर लगाएं. क्योंकि ये प्लांट दिन और रात दोनों में ही ऑक्सीजन प्रोड्यूस करता है. आप 24 घंटे इस पौधे के द्वारा आप शुद्ध हवा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Monsoon का सीजन आते ही पौधे होने लगते हैं बर्बाद, इन टिप्स के अपनाते ही आ जाएगी जान!

4.तुलसी

तुलसी के पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह पौधा खुशनुमा सुगंध पैदा करता है, जो आसपास के वातावरण को ताजा रखता है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी के पौधें को लगाने से हवा शुद्ध होती है. कहा जाता है कि यह पौधा जहरीली गैसों जैसे- कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड आदि को अवशोषित करता है. इसके अलावा तुलसी का पौधा मच्छर भगाने वाले गुणों के द्वारा मच्छरों को भी दूर रखता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)