तुलसी (Tulsi) के पौधे की भी एक उम्र होती है. सर्दियों में तुलसी का पौधा सूख जाता है. तुलसी का पौधा लगाने पर व्यक्ति को काफी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन सूख जाने के लिए कुछ दिनों की ठंड ही काफी होती है. तुलसी सूखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. सर्दियों में कोहरा होने और धूप न मिलने और बैक्टीरिया की वजह से तुलसी की पत्तियां मुरझा जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप नीम का इस्तेमाल कर तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं. चलिए आपको तुलसी को हरा-भरा बनाने वाले कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening tips: सर्दी के मौसम में कौन-कौन से फूल खिलते हैं? जानें और अपने गार्डन में लगाएं

1. नीम का पाउडर बहुत फायदेमंद

तुलसी की पत्तियों में नीम का पाउडर बनाकर जरूर डालें. इससे तुलसी में लगे रोग तुरंत दूर हो जाते हैं और पत्तियां फिर से खिलने लगती है. बता दें कि नीम का पाउडर खाद की तरह काम करता है और ये कुछ ही दिनों में पौधे को हरा-भरा बना देता है.

2. मिट्टी जरूर बदले

सर्दियों में नमी की वजह से भी तुलसी सूख जाती है. ऐसे में तुलसी को ठीक रखने के लिए उसके पास की मिट्टी को 15 से 20 सेंटीमीटर तक खोदें. इसके बाद आप नमी वाली मिट्टी को दूर कर नई मिट्टी डालें. इससे तुलसी की जड़े फिर से अच्छी तरह से बढ़ने लगती है.

यह भी पढ़ें: गुड़हल के फूल से बाल झड़ने की समस्या होगी दूर, ऐसे बनाएं तेल और शैंपू

3. पूजा करें

प्रदूषण की वजह से भी तुलसी सूख जाती है. अगर आप अपनी तुलसी को हरा-भरा रखना चाहते हैं या सूखने से बचाना चाहते हैं तो तुलसी के पास धूप बत्ती, अगरबत्ती या फिर दीपक जरूर जलाएं. पूजा के तरीके तुलसी को सूखने नहीं देते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आप हैं बागबानी के शौकीन? तो Garden में जरूर रखें ये 4 तरह के पौधे

4. नीम का पानी बहुत कारगर

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नीम की पत्तियों के पानी को डालकर भी आप तुलसी के पौधे को हरा-भरा कर सकते हैं. नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी छान लें और तुलसी की जड़ों में डालें. इससे बहुत फायदा मिलेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)