साल का सबसे बड़ा सुपरमून (Supermoon) बुधवार, 13 जुलाई को दिखाई देगा. आपको बता दें कि इस दिन चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे निकटतम बिंदु पर पहुंच जाएगा. 13 जुलाई को चंद्र पिंड पृथ्वी के सबसे करीब आ जाएगा पृथ्वी के ऊपर आसमान में यह सुपरमून बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा. यह बेहद खूबसूरत दिखता है और लोग इसे देखने के लिए इंतजार करते हैं. इस दिन चंद्रमा सबसे नजदीक ग्रह से सिर्फ 3,57,264 किलोमीटर दूर होगा.

यह भी पढ़ें: शनि के प्रकोप से बचाएगा ये एक पौधा, इस दिशा में लगाने से मिलेगा लाभ

समुद्र के तटों पर तूफानों की संभावना

सुपरमून का ग्रह पर ज्वारीय प्रभाव हो सकता है जिससे उच्च और निम्न महासागरीय ज्वार (Ocean Tides) की एक बड़ी श्रृंखला उत्पन्न हो सकती है. खगोलविदों को उम्मीद है कि इस समय के आसपास समुद्र में तटीय तूफान या तटीय बाढ़ की स्थिति बन सकती है.

यह भी पढ़ें: आपके जूतों के रंग से जुड़ी है जीवन की किस्मत, भूलकर भी न करें ये गलतियां

क्या होता है Supermoon?

सुपरमून का मतलब यह है कि इस दिन चंद्रमा आम दिनों के मुकाबले थोड़ा बड़ा दिखाई देगा. सुपरमून का अर्थ यह नहीं होता है कि इस दिन चंद्रमा में कुछ खास शक्तियां दिखेंगी. यह घटना चंद्रमा के अपनी ऑर्बिट (Orbit) में पृथ्वी के करीब आने के कारण होगा, जिसे पेरिगी के नाम से जाना जाता है.

कब दिखाई देता है सुपरमून?

सुपरमून शब्द को 1979 में ज्योतिषी रिचर्ड नोले द्वारा गढ़ा गया था. यह शब्द एक नए या पूर्ण चंद्रमा के बारे में संकेत करता है जो तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के निकटतम 90% पेरिगी के भीतर होता है. चंद्रमा के पृथ्वी की परिक्रमा एक इलिप्टिकल पाथ में करने के साथ, इस दीर्घवृत्त में सबसे दूर के बिंदु को अपभू (apogee) कहा जाता है और यह पृथ्वी से औसतन लगभग 4,05,500 किलोमीटर दूर है.

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, फिर देखें कमाल

आप कब देख सकते हैं सुपरमून?

इस साल का सबसे बड़ा चांद या बिगेस्ट सुपरमून या हिरन सुपरमून 13 जुलाई की रात 12:07 बजे दिखाई देगा. इसके बाद यह एक साल बाद, 3 जुलाई, 2023 को दिखाई देगा.