Home Remedies For Soft Skin: सर्दी के मौसम में त्वचा (Skin Care Tips)से संबधित परेशानियां होने लगती है. जिससे अधिकतर लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में त्वचा बेजान और काली पड़ जाती है. रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल हवा और ठंडे तापमान की वजह से त्वचा (Skin)की नमी चली जाती है, जिससे स्किन रूखी होने लगती है.

यह भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लंबे और घने बालों की है चाहत, तो इन खास तेलों को रूटीन में कर लें शामिल

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. एक घरेलू उपाय (Home Remedies), जो आपकी स्किन को केमिकल के असर से बचाता है. प्राकृतिक रूप से आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाने में मददगार साबित होगा. यहां हम आपको बताते हैं इस घरेलू मॉइश्चराइजर को कैसे बनाना है और कैसे स्कीन पर लगाया जाता है.

सामग्री

-ग्लिसरीन

-गुलाबजल

-नींबू का रस

यह भी पढ़ें: चेहरे के लिए वरदान है ये खास तरह का तेल, इस तरह इस्तेमाल से मुहांसों और धब्बों का होगा खात्मा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये चारों चीजे केमिकल युक्त अन्य कॉस्मेटिक्स की तरह कोई साइडइफेक्ट नहीं देती है. यह स्कीन को पोषण और नमी देने का काम करती है. इसके साथ ही स्किन मॉइश्चर को लॉक करने का काम भी करती हैं.

कैसे बनाएं घरेलू मॉइश्चराइजर?

-मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए सबसे पहले गुलाबजल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में लेकर एक कांच की शीशी में भर लें.

-आधा कप मिक्स तैयार करने पर इसमें आप एक चम्मच नींबू का रस ड़ाल दें.

-अगर आप एक कप मिश्रण तैयार कर रहे हैं तो इसमें 2 दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं. यहां कप का साइज एक चाय का कप मानकर चलें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में शहद से आएगा चेहरे पर निखार, जान लें इस्तेमाल करने के 3 अद्भुत तरीके

जानें इस्तेमाल का तरीका

-आप घरेलू मॉइश्चराइजर को दिन में दो बार त्वचा पर अवश्य लगाएं.

-रात को सोने पहले इसे फेस और हाथों पर लगाएं.

-इसके बाद फिर सुबह बाथ लेने के बाद इसे फिर से अप्लाई करें.

-इस मॉइश्चराइजर को आप गर्दन, चेहरे और हाथों के अतिरिक्त पूरे शरीर पर लगा सकते हैं.

-यह मिश्रण सेफ है और आप किसी चिंता के इसे बच्चे की स्कीन पर भी लगा सकते हैं.

-आपको बता दें कि कुछ लोगों की स्किन अधिक संवेदनशील होती है और नींबू इनकी त्वचा को रास नहीं आता है.

अगर आपके इस तरह से होता है तो नींबू बिना मिलाए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

-आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एक बार इस मिश्रण को बनाने के बाद आप 7 दिन तक इसका प्रयोग कर सकते हैं. इसके बाद दोबारा फ्रेश मिक्स तैयार करें.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.