Honey Home Remedies for Glowing Skin: सर्दियों में त्वचा की अधिक देखभाल करनी पड़ती है. इस मौसम में ड्राई स्किन (Dry Skin) की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. कई बार त्वचा ड्राई होने के बाद फटने भी लगती है. चेहरे की ड्राइनेस को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और लोशन को इस्तेमाल में लेते हैं, लेकिन कई बार उनसे कोई फायदा नहीं मिल पाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठंड के दिनों में आप त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए शहद (Honey Honey Home Remedies for Glowing Skin) को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ठंड के दिनों में मुलायम और निखरी त्वचा पाने के लिए शहद को कैसे इस्तेमाल में लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में गर्म पानी से नहाने वाले हो जाएं सावधान, जानें इससे होने वाले 5 नुकसान

विशेषज्ञों की मानें तो शहद त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. शहद के अंदर विटामिन (Vitamin), मिनरल्स और भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. शहद के अंदर एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करने का काम करते हैं. सर्दियों में अगर आपकी त्वचा रूखी हो गई है तो आप शहद को इस्तेमाल में ले सकते हैं. शहद की सहायता से त्वचा के रूखेपन को दूर किया जा सकता है और इससे त्वचा मुलायम भी बनती है.

त्वचा पर निखार लाने के लिए शहद को ऐसे इस्तेमाल में लें

शहद और चीनी बहुत फायदेमंद

सर्दियों में रूखी त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शहद में चीनी मिलाकर इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद मिलाना होगा. अब आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर उंगलियों से मसाज करें. 10 से 15 मिनट बाद आपको अपना चेहरा धो लेना है. इससे चेहरे पर डेड स्किन सेल्स हटेंगे और त्वचा का रूखापन भी दूर होगा. आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन वालों की तमाम समस्याएं हो जाएंगी दूर! बस अपनाएं मेथी के ये 3 चमत्कारी फेस पैक

दही और शहद बहुत कारगर

ठंड के दिनों में त्वचा की देखभाल के लिए आप शहद और दही को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच शहद में एक चम्मच दही मिलाना होगा. अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद आपको 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने देना है और फिर पानी से चेहरे को धो लें. इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 से 3 बार अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Glowing Skin के लिए महंगे-महंगे पार्लर जाने की नहीं है जरूरत, आलू के घरेलू नुस्खे दिलाएंगे चांद जैसा चेहरा!

शहद से करें मसाज

सर्दियों में त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए आप शहद से चेहरे की मसाज कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको थोड़ा सा कच्चा शहद लेना होगा. अब आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. इसके बाद आप आधे घंटे के अंदर अपने चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा को बहुत फायदा मिलेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)