गर्मी के मौसम में लोगों को खूब पसीना आता है. इसके कारण जगह-जगह मैल जमने के कारण उस जगह कालापन हो जाता है. इसके लिए अक्सर लोग ब्यूटी पार्लर जाकर स्क्रबिंग, क्लींजिंग, मसाज और फेशियल जैसे ट्रीटमेंट लेकर इस परेशानी से बच जाते हैं. मगर हर कोई ब्यूटी पार्लर जाकर ये सब नहीं करा पाते हैं तो उन्हें वहां जाने से पहले अपनी किचन की तरफ जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां रखी चीजों से आप अपनी गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते हैं. घरेलू उपायों से बिना पैसा खर्च किए आपकी गर्दन बिल्कुल साफ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: नाभि पर लगा लें बस ये एक चीज, कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

कैसे दूर होगा गर्दन का कालापन?

1. एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

एलोवेरा जेल.

ब्यूटी ट्रीटमेंट के काम में एलोवेरा जेल हमेशा काम आता है. ये आपको किसी भी घर में आसानी से मिल जाता है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन को काले करने वाले एंजाइम को लॉक कर देता है. इसे अपनी गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर मालिश करें और उसके बाद नहा लें.

2. एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)

एप्पल साइडर विनेग

गर्दन के कालेपन को एप्पल साइडर विनेगर कम करता है. दो बड़े चम्मच सेब के सिरके में 4 बड़े चम्मच पानी को मिला लें. इसे गर्दन के कालेपन पर रुई से लगाएं और 10 मिनट के बाद उसे धो लें, रिजल्ट तुरंत नजर आएगा.

3. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

बेकिंग सोडा

दो चम्मच सोडा लीजिए और उसमें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को काले वाले भाग में लगाकर 10 मिनट छोड़ दें और जब ये सूख जाए तो हाथों से मालिश करें इसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगा लें.

4. आलू का रस (Potato Juice)

आलू का जूस

आलू का रस गर्दन के कालेपन को मिनटों में दूर करता है. आलू के रस में ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं जो गर्दन की त्वचा को स्वस्थ रखते हैं. इसे लगाने के लिए आपको आलू कद्दूकस करने होंगे इसके बाद इसके रस को निचोड़कर कॉटन की मदद से गर्दन के कालेघेरों में लगाएं और कुछ लगे रहने दें फिर धो लें.

यह भी पढ़ें: गर्मी में रामबाण है पुदीना का सेवन, इन समस्याओं को करता है दूर