Raksha Bandhan Essay In Hindi: भारत देश में हर महीने कोई न कोई खास त्योहार लगभग पड़ता ही है और भारतवासियों की खूबसूरती यह है कि प्रत्येक पर्व को बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इन प्रमुख त्योहारों की सूची में रक्षाबंधन भी एक मुख्य त्यौहार है. आपको बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. हर भाई बहन को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह त्यौहार भाई-बहन के एक दूसरे के प्रति स्नेह को दर्शाता है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और मुंह मीठा कराती है और भाई इसके बदले बहन की रक्षा करने का वचन देता है और साथ में गिफ्ट और शगुन वगैरह देता है. आज हम आपको रक्षाबंधन पर निबंध के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप कहीं भी अगर लिख देते हैं, तो पढ़ने वाला आपके फैन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Muharram 2023 Bank Holiday: मुहर्रम पर किन राज्यों के बैंक में रहेगी छुट्टी? यहां जानें इसका सटीक जवाब

सनातन धर्म को मानने वालों के लिए यह त्योहार बहुत ही खास माना जाता है. अब तो धीरे धीरे अन्य धर्मों के लोग भी इस त्योहार को मनाने लगे हैं. इस पर्व को राखी का पर्व के नाम से भी जानते हैं. राखी का पर्व श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाने का रिवाज है. इस वर्ष अगर रक्षाबंधन पर्व की तारीख की बात करें, तो वह 30 अगस्त रहने वाली है. इस त्योहार की खूबसूरती के बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है. इस दिन सुबह से ही बहनें पूरी तैयारी के साथ अपने भाइयों के घर और कई भाई अपनी बहनों के घर राखी बांधने और बंधवाने के लिए चल देते हैं. हर तरफ का माहौल देखकर मन प्रफुल्लित सा हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Date: कब है रक्षाबंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त? ना रखें कोई कंफ्यूजन

रक्षाबंधन का शाब्दिक अर्थ – रक्षा करने वाला बंधन है. रक्षाबंधन के त्यौहार के कुछ दिन पहले से ही बाजार में अद्भुत चकाचौंध नजर आने लगती है. मिठाइयों की दुकानों में एक से बढ़कर एक मिठाइयां नजर आने लगती हैं. इसके अलावा बाजार में रंग-बिरंगी और बहुत ही सुंदर-सुंदर राखियां दिखाई देखने को मिलने लगती हैं. इस दौरान सभी बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीदती है और सभी भाई अपनी बहनों के लिए राखी का उपहार खरीदते है. ऐसे में बाजार में दिखने वाली रौनक देखते ही बनती है.

यह भी पढ़ें: Muharram 2023 Do’s In Hindi: मोहर्रम के दौरान कर लें बस ये 5 खास काम, आप पर बरसेगी खुदा की रहमत!

रक्षाबंधन के दिन शॉपिंग आदि होने के बाद अब बारी आती है, राखी बांधने की प्रक्रिया की इस दिन सभी भाई बहन अच्छे से तैयार होते हैं और फिर शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं. वो शुभ घड़ी आते ही सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई का मुंह मीठा कराकर उनकी लम्बी आयु और रक्षा की मंगल कामना करती है और इसके बदले भाई बहनों का आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें शगुन के तौर पर पैसे और कई शानदार उपहार देते हैं.

यह भी पढ़ें: August 2023 Festival List: अगस्त 2023 में मनाएं जाएंगे कौन-कौन बड़े व्रत-त्योहार, देखें अगस्त महीने की पूरी लिस्ट

हर साल रक्षाबंधन के पर्व का सभी भाई बहनों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है. इस अवसर पर भाई कही भी हो वे रक्षाबंधन के दिन अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए पहुँच ही जाते है. पुराने समय में घर में जो सबसे छोटी बेटी होती थी, वो अपने पिता को राखी बांधती थी. राखी के पर्व पर पंडित-पुरोहित अपने यजमानों के घर जाते है और मंत्रो का उच्चारण करने के साथ-साथ उनको रक्षा-सूत्र भी बांधकर कल्याण होने का आशीर्वाद देते हैं. कई जगहों पर रक्षाबंधन के दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा है. रक्षाबंधन जैसे खूबसूरत त्योहार के बारे में जितना भी व्याख्यान किया जाए, पर्व की खूबसूरती के आगे कम है.