August 2023 Festival List: कुछ ही दिनों बाद साल 2023 का आठवां महीना शुरू होने वाला है. त्योहारों के लिहाज से यह महीना बेहद खास होगा, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में अधिक मास और बाद में सावन मास होगा.  इस दौरान कई बड़े त्योहार मनाए जाएंगे जैसे नागपंचमी और रक्षा बंधन आदि. इस महीने में सावन के 4 सोमवार भी होंगे. आइए जानते हैं अगस्त 2023 में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों की डिटेल.

यह भी पढ़ें: Non Veg In Malmas: मलमास में नॉन वेज खाना चाहिए या नहीं? जान लें वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम

अगस्त मास के व्रत-त्योहारों की लिस्ट (August 2023 Festival List)

1 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, स्नान-दान पूर्णिमा
4 अगस्त, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत
7 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
8 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
12 अगस्त, शनिवार- कमला एकादशी व्रत
13 अगस्त, रविवार- प्रदोष व्रत
14 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार, शिव चतुर्दशी
15 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त, बुधवार- स्नान-दान अमावस्या, अधिक मास समाप्त
19 अगस्त, शनिवार- हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज, स्वर्ण गौरी व्रत
20 अगस्त, रविवार- दूर्वा गणपति व्रत, विनायकी चतुर्थी
21 अगस्त, सोमवार- नागपंचमी, श्रावण सोमवार
22 अगस्त, मंगलवार- कल्कि जयंती, मंगला गौरी व्रत
23 अगस्त, बुधवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
27 अगस्त, रविवार- पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त, सोमवार- प्रदोष व्रत, श्रावण सोमवार
29 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, ओनम
30 अगस्त, बुधवार- रक्षाबंधन
31 अगस्त, गुरुवार- स्नान-दान पूर्णिमा

यह भी पढ़ें: Sawan Rudrabhishek Don’ts: रुद्राभिषेक करते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? जान लें वरना भगवान शिव हो सकते हैं नाराज

कब तक रहेगा अधिक मास?

अगस्त 2023 की शुरुआत अधिक मास सावन से होने वाली है. सावन का अधिक महीना साल 2004 यानी 19 साल पहले आया था. सावन का अधिकमास 16 अगस्त तक रहने वाला है. इसके बाद सावन का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा, जो 31 अगस्त तक रहेगा. इस महीने में 4 सावन सोमवार आएंगे, जिसमें 2 सावन अधिक मास के अंतर्गत और 2 सावन सोमवार के अंतर्गत होंगे.

यह भी पढ़ें: Mangal Grah Ka Gochar: 3 राशि के जातकों की चमकने वाली है किस्मत, बनेगा बिगड़ा हुआ काम!

नागपंचमी पर बन रहा दुर्लभ संयोग

नागपंचमी का त्योहार 21 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. इस दिन श्रावण सोमवार होगा. यह एक दुर्लभ संयोग है कि नाग पंचमी का त्योहार श्रावण माह में सोमवार के दिन पड़ रहा है. ऐसा संयोग कई सालों में एक बार बनता है. सोमवार भगवान शिव का पसंदीदा दिन है, जबकि नाग पंचमी भगवान शिव के साथ-साथ नागों की पूजा के लिए एक विशेष दिन है. इससे पहले ऐसा संयोग साल 2019 में 5 अगस्त को बना था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)