Mangal Grah Ka Gochar: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की चाल का हर एक राशि पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है. ग्रहों के सेनापति के नाम से जानें वाले मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 1 जुलाई 2023 को प्रातः 1:52 बजे मंगल सिंह राशि में प्रवेश कर चुका है, जो 18 अगस्त 2023 तक सिंह राशि में ही रहेगा. 18 अगस्त को सायं 4:12 बजे यह सिंह राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. जिसका सकारात्मक असर 3 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej and Hartalika Teej: हरियाली तीज हरतालिका तीज से कैसे अलग है? जानिए दोनों में अंतर

मिथुन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि मिथुन है उनका स्वामी बुध माना जाता है. लेकिन मंगल के गोचर के कारण बुध मिथुन राशि के छठे और ग्यारहवें भाव का स्वामी बन जाएगा. इस समय मिथुन राशि के जातकों के पराक्रम में वृद्धि होगी. जो लोग रियल एस्टेट से जुड़े हैं उन्हें बड़ा मुनाफा हो सकता है. मिथुन राशि के जातक अपने शत्रुओं को परास्त करेंगे और सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करने में सफल होंगे.

यह भी पढ़ें: Padmini Ekadashi 2023: पद्मिनी एकादशी करने के ये 3 बड़े फायदे, हर दुःख हो जाएगा दूर!

धनु राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि धनु है उनके लिए मंगल का गोचर धार्मिक यात्रा का योग बना रहा है. व्यापारी वर्ग के जातकों को इस अवधि में काफ़ी मुनाफ़ा हो सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद सुलझ सकता है. यदि आप मकान या वाहन खरीदना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. घर में कोई धार्मिक आयोजन होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: कब है पितृ पक्ष का पहला और अंतिम श्राद्ध, जानिए इसका महत्व

मीन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि मीन है उनके लिए मंगल का गोचर शुभ माना जा रहा है. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, करियर में सफलता मिल सकती है. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी, सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी, धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)