भारत में अलग-अलग संस्कृतियां हैं. यहां का समाज सदियों से चले आ रहे हैं रीती-रिवाजों का पालन करता है. इसके अलावा भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके बारे में जानकार हर कोई हैरान रह जाता है. हम बात कर रहे हैं ऐसे मशहूर मंदिरों की जहां अलग-अलग रिती-रिवाज हैं. यहां के देवताओं को चॉकलेट, शराब, डीवीडी जैसी चीजें चढ़ाई जाती हैं. सुनकर ही आपको हंसी आ गई होगी, लेकिन ये सच है.

काल भैरव मंदिर

मध्य प्रदेश के काल भैरव मंदिर के ठीक बाहर भारतीय और विदेशी दोनों तरह की शराब की कई दुकानें हैं, जहां से भक्त खरीद कर पुजारी को दे देते हैं. पुराजी शराब डालकर प्रार्थना करता है और मूर्ति के मुंह में शराब को अर्पित करता है.

यह भी पढ़ें: अप्रैल में इन राशि के लोगों की लगेगी लॉटरी, नौकरी में मिलेगी तरक्की और घर आएगी सुख-शांति

ब्रह्मा बाबा मंदिर

जौनपुर के इस मंदिर को ब्रहा बाबा के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस मंदिर में भक्त फूल-माला, आदि न चढ़ाकर मंदिर में घड़ियों का दान करता है. खबरों की मानें, तो स्थानीय लोग इस परंपरा को 30 साल से अपनाते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कहीं इस दिशा में तो नहीं है आपका बेडरूम, पति-पत्नी का रिश्ता होता है कमजोर

मुरुगन मंदिर

इस मंदिर से जुड़ी एक मान्यका है कि एक बच्चा बहुत बीमार था और उसने मुरुगन मंदिर के भगवान का जाप किया, फिर वह सही हो गया था. उसे फल चढ़ानेके लिए कहा गया, लेकिन उसने मंच चॉकलेट भगवान को भेंट की. तभी से लोग इच्छापूर्ती के लिए चॉकलेट अर्पित करते हैं. भक्त देवता को चॉक्लेट के डिब्बे चढ़ाते हैं और यहां तक कि उन्हें चॉकलेट की माला से भी सजाते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1 अप्रैल से नए ट्रैफिक नियम होंगे लागू, उल्लंघन पर 10000 रुपये तक का जुर्माना

केरल का मंदिर

केरल में एक महादेव का मंदिर है, जिन्हें लोग इच्छा पूर्ती के लिए किताबें और डीवीडी चढ़ाते हैं. यह मंदिर राष्ट्रीय विरासत केंद्र (एनएचसी) के परिसर में है. मंदिर के अधिकारियों का मानना है कि ज्ञान भगवान का सबसे अच्छा उपहार है. यहां किताबे अर्पित करने से व्यक्ति की इच्छा जल्दी पूरी हो जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: घर पर ले आए बस ये छोटा सा डिवाइस, हर महीने होगी लाखों में कमाई