मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) को उस मुकाम पर ले गए हैं, जो हर किसी के बस की बात नहीं. दुनियाभर में भी इनके बिजनेस सेंस की खूब चर्चा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंबानी परिवार (Ambani Family) के पास लगभग 81.3 अरब डॉलर यानी 6.03 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है. हालांकि, इसके अलावा भी अंबानी परिवार की कई खूबियां हैं, जो आर्थिक समृद्धि से जुड़ी न होकर रिश्तों और भावनाओं से जुड़ी हैं.

पति पत्नी का रिश्ता

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी के बारे में भला कौन नहीं जानता? लेकिन, सबसे खास बात तो ये है कि आज भी ये जोड़ा मजबूती के साथ अपने शादीशुदा रिश्ते को निभा रहा है. जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani के गैरेज में शामिल हुई नई कार, टूटा भारत की सबसे मंहगी गाड़ी का रिकॉर्ड

सास-बहू का प्यार

मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी अपनी दोनों ही बहुओं को बहुत लाड करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर कहा भी था कि उन्हें दोनों पर गर्व है. दूसरी ओर नीता अंबानी भी अपनी बहू श्लोका से अच्छे संबंध निभाती हैं.

हमेशा अच्छा स्वभाव रखना

मुकेश अंबानी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी है जिससे वह बचपन से ही पैसों का मोल समझे. एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया कि वह बच्चों को जेब खर्च के लिए 5 रुपये दिया करती थीं.

यह भी पढ़ें: एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी की कुल संपत्ति कितनी है? और क्या-क्या है उनके पास

दूसरों के साथ अच्छा बर्ताव

इस बात में कोई दो राय नहीं कि मुकेश अंबानी बिजनस के मामले में दिमाग से सोचते हैं और यही उनकी सफलता का राज भी है. उनके परिवार के किसी भी सदस्य को दूसरों से बुरी तरह बर्ताव करते नहीं देखा गया. सोशल मीडिया पर कई फोटो ऐसी भी देखी गई हैं, जिसमें अंबानी परिवार एक फैमिली फंक्शन में लोगों को खाना सर्व कर रहा है.

यह भी पढ़ें: अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, FB वाले जुकरबर्ग भी छूटे पीछे