Muharram 2022: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार भारत में मुहर्रम का महीना 31 जुलाई 2022 को शुरु हुआ था और इसके 10वें दिन यानि 9 अगस्त को आशूरा है. जिसे मुस्लिम समुदाय में मातम का दिन भी कहा जाता है. वहीं मुहर्रम के महीने को ‘गम का महीना’ माना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर ग्रेगोरियन कैलेंडर से करीब 11 दिन छोटा होता है और (Muharram 2022 Date) इसलिए इस्लामिक कैलेंडर में 365 नहीं, बल्कि 354 दिन होते हैं. भारत समेत कई देशों मं यह 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Muharram 2022: मुहर्रम कैसे मनाते हैं? जानें आशूरा का महत्व और इतिहास

1. करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात

बने इमान फिर से जगाओ तो कोई बात

बने लहू जो बह गया कर्बाला में उसके

मकसद को समझो तो कोई बात बने!!!

2. यूं ही नहीं चर्चा हुसैन का कुछ देख के हुआ था

जमाना हुसैन का सर दे के दो जहां की हुकूमत खरीद

ली महंगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का!!!

3. यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का

कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का

सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ली

महँगा पड़ा याजिद को सौदा हुसैन का!!! 

यह भी पढ़ें: Muharram 2022: मुहर्रम क्यों मनाते हैं ? इस दिन क्यों निकाले जाते हैं ताजिए

4. करबला को करबला के शहंशाह पर नाज है

उस नवासे पर मोहम्मद को नाज़ है यूँ तो

लाखों सर झुके सजदे में लेकिन हुसैन ने वो

सजदा किया जिस पर खुदा को नाज़ है!!!

5. दिन रोता है रात रोती है दिन रोता

है रात रोती है हर मोमिन की जात रोती

है जब भी आता है मुहर्रम का महिना खुदा

की कसम ग़म-ए-हुसैन सारी कायनात रोती है!!!

6. वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर

दिया घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया

नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम

उस हुसैन इब्ने-अली पर लाखों सलाम!!!

यह भी पढ़ें: World Tribal Day 2022: विश्व आदिवासी दिवस पर भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

7. सजदे से करबला को बंदगी मिल गयी

सब्र से उम्मत को ज़िन्दगी मिल गयी

एक चमन फातिमा का उजड़ामगर सारे

इस्लाम को ज़िन्दगी मिल गयी!!!