पूरी दुनिया में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1982 में शुरू हुई इस परंपरा का हर साल पालन किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र बड़े पैमाने पर इसका आयोजन करता है. इस बार विश्व आदिवासी दिवस का थीम ‘पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसारण में स्वदेशी महिलाओं की भूमिका’ रखा गया है. 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ओड़िशा की अर्चना सोरेंग मुख्य भाषण देंगी, जिसे जूम ऐप (Zoom App) के साथ-साथ सोशल मीडिया साइट्स पर भी प्रसारित किया जायेगा. विश्व आदिवासी दिवस के दिन आप अपने आदिवासी भाई-बहनों को ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: महिलाओं को ये 5 काम करते भूलकर भी ना देखें पुरुष, बदल लें अपनी आदत

1.  सुनो दुनिया वालो जब आदिवासियों का नाम ही ब्रांड है

तो काम भी ब्रांड वाले ही करेंगे जय जोहर मेरे आदिवासी भाइयो ..

2.  भारतीय संविधान में आदिवासियों के लिए “अनुसूचित जनजाति”

पद का इस्तेमाल किया गया है..  जय जौहार आदिवासी।।

3. आदिवासी का नाम ही ब्रांड है आदिवासी में ही

नाम में ही सार छिपा है.. “आदिकाल के निवासी”.

यह भी पढ़ें: Mahesh Babu Networth: करोड़ों के मालिक हैं महेश बाबू, जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल