अक्सर महिलाएं किचन की अलमारी से बदबू आने की समस्याओं से परेशान रहती हैं. किचन की अलमारी से आ रही बदबू से आना आम है लेकिन इससे निजात पाने के लिए आप इसकी अच्छी तरह साफ सफाई करना जरूरी होता है. किचन की अलमारी जब पुरानी हो जाती है तो कई तरह की परेशानी सामने आती है, कभी-कभी तो इसमें से इतनी बदबू आती है कि किचन में रहना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: शुगर में अजवाइन है रामबाण इलाज, जानें इसे कैसे करें उपयोग?

रोजाना किचन की अलमारी की साफ सफाई करना मुश्किल होता है, यदि समय-समय पर इसकी सफाई न की जाए तो इसके बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. महिलाएं लकड़ी से बनी किचन की अलमारी को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करती है इससे लकड़िया जल्दी खराब हो सकती हैं इसलिए इसे साफ करने के लिए अलग तरीका अपनाना होता है.

किचन अलमारी से क्यों आरती बदबू?

कई बार महिलाएं सफाई के दौरान डिटर्जेंट के घोल या पानी से प्रयोग करती हैं जिससे लकड़ी को नुकसान होता है और वह सड़ने लगती है. अलमारी में खाने-पीने की चीजों का अधिक समय तक रखखे रहना भी बदबू का कारण बन सकता है. समय-समय पर इसकी सफाई करके इस समस्या से निजात पाया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक के डिब्बों से हटाना चाहते हैं तेल-हल्दी के जिद्दी दाग? तो अभी जानें ये सिंपल ट्रिक्स

किचन की अलमारी को रखें साफ

1. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा ले और उसे अलमारी में रख दें अब अलमारी को अच्छी तरह बंद कर दे और रात भर के लिए छोड़ दें. दरअसल सोडा बेकिंग सोडा बदबू को आब्जर्व कर लेता है और बदबू आने की समस्या दूर हो जाती है.

2. विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बदबू की समस्या होने पर एक साफ कपड़े में विनेगर निकालें और उससे अलमारी को अच्छी तरह पोंछे और फिर थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें, इससे बदबू आने की समस्या खत्म हो जाएगी.

3. ज्यादातर महिलाओं द्वारा रूम फ्रेशनर स्प्रे का प्रयोग करती हैं हालांकि किचन में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं लेकिन यदि आप चाहें तो किचन की अलमारी को खाली करके आप आर्टिफिशियल फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आपको एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी एक कॉटन बॉल में लेमन ग्रास और लैवंडर एसेंशियल ऑयल के और उसे किचन की अलमारी में रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह निकाल ले ऐसे में बदबू आने की समस्या कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: आपकी इन गलतियों के चलते जल्दी खराब हो जाता है जूसर, जानें क्या नहीं करना है