Kitchen Hacks: सभी लोगों के किचन में प्लास्टिक आसानी से पाया जाता है. लोग प्लास्टिक के डिब्बों में मसाले, चीनी आदि चीजें डाल कर रखते हैं. प्लास्टिक की वस्तु बहुत अधिक उपयोग में आती है लेकिन उसके कारण वह गंदी भी जल्दी हो जाती है. कई लोग सोचते हैं कि डिब्बा गंदा हो गया है तो अब इस को बदल दिया जाए और वह नए डिब्बे को ले आते हैं लेकिन अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप आसान तरीकों से प्लास्टिक के डिब्बों को कैसे साफ कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपकी इन गलतियों के चलते जल्दी खराब हो जाता है जूसर, जानें क्या नहीं करना है

1. करें हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल

आज के समय में हैंड सैनिटाइजर प्रत्येक घर में आसानी से मिल जाएगा. आप इसकी सहायता से आसानी से प्लास्टिक को साफ कर सकते हैं. आपको बस थोड़ा सा हैंड सैनिटाइजर दाग वाली जगह पर रखना है. उसके बाद 2 मिनट तक उसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर बर्तन को साफ कर लें.

नोट: सैनिटाइजर से प्लास्टिक के बर्तन को साफ करने के पश्चात आपको उसे अच्छे से धो लेना है. इसमें तुरंत खाना-पीना न करें. अच्छे से धोने और सूखने के बाद ही बर्तन को इस्तेमाल में लें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों के साथ आ गया है मेथी का सीजन, पूरे साल के लिए अभी बनाकर रख लें कसूरी मेथी

2. सफेद सिरका

किसी भी चीज की सफाई के लिए आप एसिडिक नेचर वाले सफेद सिरका को इस्तेमाल में ले सकते हैं. सफेद सिरका फूड सेफ होता है और ऑर्गेनिक कंपाउंड होने के कारण इससे ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता है. आप एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच सफेद सिरका डालकर प्लास्टिक के कंटेनर में थोड़ी देर के लिए रख दें. इसके बाद आपको अपने प्लास्टिक कंटेनर को उसी तरह से धो लेना है जैसे आप उसको पहले धोते थे.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: Immunity को मजबूत करने वाली मसाला चाय की जानें रेसिपी, सर्दियां बन जाएंगी खास

3. बेकिंग सोडा पेस्ट

अगर आपके प्लास्टिक के डिब्बे में अधिक मात्रा में चिकनाई और तेल के दाग लगे हुए हैं तो उसकी सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा के पेस्ट को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए आपको पानी के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाना है और पेस्ट बनाकर उसे प्लास्टिक कंटेनर के दाग पर 30 मिनट के लिए लगा कर छोड़ देना है. ऐसा करने से आपके प्लास्टिक कंटेनर का तेल और दाग साफ हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Induction पर खाना बनाते हैं तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

4. नमक का उपयोग में लें

अगर आप प्लास्टिक कंटेनर से तेल और चिकनाई को हटाना चाहते हैं तो आप नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको इसके लिए गुनगुने पानी में एक कपड़े को डूबोना है और फिर उसमें नमक लगाकर दाग वाली जगह को साफ करें. इस प्रोसेस में आपको थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन यह काफी सुरक्षित है. आपको इसे तब तक रिपीट करना है जब तक आपका बर्तन साफ न हो जाए.

यह भी पढ़ें: Kitchen hacks: टमाटर को लंबे समय तक ताजा कैसे रखें? अपनाएं ये आसान से उपाय

5. एस्प्रिन से कर सकते हैं कंटेनर की सफाई

Alka Seltzer (एस्प्रिन टेबलेट) का इस्तेमाल आप प्लास्टिक के कंटेनर की सफाई के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको गुनगुने पानी में एस्प्रिन को डालना है फिर उसे कंटेनर में रखना होगा. आपको 2 घंटे तक कंटेनर को ऐसे ही छोड़ देना है और फिर उस कंटेनर को साफ कर लें. अगर आपका दाग बहुत गहरा है तो उसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें और फिर सफाई करें.

ऊपर बताई गई सारी टिप्स आपके प्लास्टिक कंटेनर को साफ करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं लेकिन बता दें कि कुछ दाग जैसे माइक्रोवेव किए हुए टमाटर के दाग प्लास्टिक से कभी नहीं जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: प्याज और लहसुन छीलने से हैं परेशान? इस सिंपल ट्रिक से होगा समस्या का निदान