Masala Tea Recipe: सर्दियों के मौसम में मसाला चाय पीने का अलग ही मजा होता है. बहुत लोग तो ऐसी चाय बनाते हैं कि पड़ोसी भी उनके घर आकर चाय पीने को मजबूर हो जाते हैं. ज्यादातर मसाला चाय होटल और धाबे वालों के पास मिलती है. गर्मियों के मौसम में अदरक की पैदावार कम होने पर आप अपने घर पर मसाला चाय को बनाकर पी सकते हैं. आज अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से स्वादिष्ट मसाला चाय बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Induction पर खाना बनाते हैं तो हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

चाय का मसाला बनाने की सामग्री कुछ इस प्रकार है:-

1. 3 टेबलस्पून लोंग

2. 1/4 कप इलायची

3. 1 1/2 कप काली मिर्च

4. 2 टुकड़े दालचीनी

5. 1/4 कप सोंठ

6. 1 टीस्पून जायफल पाउडर

यह भी पढ़ें: Kitchen hacks: टमाटर को लंबे समय तक ताजा कैसे रखें? अपनाएं ये आसान से उपाय

चाय का मसाला बनाने की विधि पर डाले नजर

1. चाय का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक नॉन स्टिक पैन में लौंग, इलायची, काली मिर्च और दालचीनी को डालकर करीब 1 मिनट तक मीडियम आंच पर सूखा भूनना होगा.

2. इसके बाद आप इन्हें एक प्लेट में डाल कर रख दें और ठंडा होने का इंतजार करें.

यह भी पढ़ें: महीनों तक करना चाहते हैं अदरक-लहसुन पेस्ट का इस्तेमाल, बस अपनाएं ये 2 उपाय

3. जब मसाला ठंडा हो जाए, उसके बाद इसमें सुखी सौंठ और जायफल डालकर मिक्सी में पीस लें.

4. इसके बाद आप इसे बारिक पीस लें.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: प्याज और लहसुन छीलने से हैं परेशान? इस सिंपल ट्रिक से होगा समस्या का निदान

5. अब आपको मसाले को किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख देना है.

6. अब आप जब भी मसाला चाय बनाना चाहे डब्बा खोलें और एक चुटकी मसाला चाय में डाल दें. आपकी चाहे स्वादिष्ट और सुगंधित बन जाएगी.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: काले और गंदे गैस स्टोव को 10 मिनट में चमकाएं, अपनाएं ये ट्रिक्स