जब भी आप कुकिंग (Cooking) करती हैं, तो उसमें ज्यादा समय लगता होगा. भले ही वीकेंड्स पर आप खाना बनाने में समय लगा लें, लेकिन वीकडेज के दौरान समय बचाने के लिए फटाफट काम करना पड़ता है. अगर आप किचन में काम आने वाले छोटे-छोटे हैक्स (Kitchen Hacks) की मदद लेंगी, तो समय भी बचेगा और खाना भी स्वादिष्ट बनेगा. चलिए जानते हैं खाना बनाने की ऐसी आसान टिप्स, जिनसे कुकिंग हो जाएगी बेहद आसान.

कुकर का इस्तेमाल करें

अगर आप कोई भी सब्जी, पास्ता या मैक्रोनी उबाल रही हैं, तो उसे कुकर में ही उबालें जिससे आपका समय बचेगा. इसके अलावा भी कुकिंग करते समय खाना ढ़क कर पकाने से जल्दी पकता है और पोषक तत्व भी खाने में बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में खाएं प्रोटीन से भरपूर सोया चाप करी, जानें आसान रेसिपी

इंग्रीडिएंट्स को पहले ही साथ में रखें

अक्सर ऐसा होता है कि खाना बनाते समय हम मसालों को एक-एक करके निकालते हैं. इसके बजाए, आपको सभी इंग्रीडिएंट्स को एक साथ रखना चाहिए और सब्जी में डालने से पहले एक प्लेट में निकालकर रखने चाहिए.

चावल और दाल को भिगोकर पकाएं

जब आप दाल और चावल को पहले से भिगोकर रखते हैं, तो इन्हें कुकर में पकाने में आसानी होती है. इसके अलावा, चावल और दाल जल्दी बन जाते हैं. जब भिगोने के बाद दाल चावल बनाते हैं, तो उनका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या आपको होती है खाना पचाने में दिक्कत? तो इन 4 चीजों का सेवन परेशानी करेगा छूमंतर

ऐसे पैन का इस्तेमाल करें

चौड़े तलीवाले पैन्स का इस्तेमाल करें. पैन की तली जितनी चौड़ी होगी, इन्ग्रीडिएंट्स को फैलाने के लिए उतना अधिक सर्फ़ेस एरिया मिलेगा. खाना उतनी तेज़ी से पकेगा. क्योंकि पैन में मौजूद इन्ग्रीडिएंट्स तक आंच पहुंचेगी. सब्ज़ी पकाने के लिए आपके पास ज़्यादा वक़्त न हों, तो उसे बारीक़-बारीक़ काटें.

ग्रेवी वाली सब्जी बनाएं

ग्रेवी वाली सब्जी को जल्दी पकाने के लिए उसमें सादे पानी की बजाय उबलता हुआ पानी डालें. इससे कुछ ही मिनटों में सब्ज़ी उबलने लगेगी. साबुत अनाज को भिगोते वक़्त उसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डालें. इससे वे पकने में कम समय लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Carrot Juice Benefits: सर्दियों में गाजर के जूस का सेवन सही समय पर करें तो मिलेंगे कई फायदे