घर या दुकान में पैसा रखने के लिए अक्सर लोग तिजोरी को इस्तेमाल में लेते हैं ताकि पैसों को सुरक्षित रखा जा सके लेकिन वे अक्सर तिजोरी को सही जगह पर रखने में गलती कर देते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए व्यक्ति अनेक प्रयास करता है, व्रत रखता है और पूजा-पाठ करता है, लेकिन कई बार व्यक्ति अनजाने में छोटी-छोटी गलतियां कर देता है जिसकी वजह से उसे वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है और उसके जीवन में कंगाली भी छा जाती है.

यह भी पढ़ें: गुरुवार को बाल धोने से क्यों मना किया जाता है? आज जान लीजिए वजह

कई बार विशेष सावधानियां बरतने के बाद भी व्यक्ति आर्थिक तंगी से बाहर नहीं आ पाता. इसके पीछे वास्तु के अनुसार वास्तु दोष हो सकते हैं. वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आप तिजोरी को सही स्थान पर रखेंगे तो उससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तिजोरी को किस दिशा में रखना उचित रहता है.

वास्तु के अनुसार इस दिशा में रखें तिजोरी-

1. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तिजोरी को रखने के कई नियम बताए गए हैं. आपको तिजोरी को हमेशा उस कमरे में रखना चाहिए जिसमें एक ही दरवाजा हो और उसके दो किवाड़ हो अर्थात एंट्री करने की जगह एक ही होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: आखिर बेटे की शादी में फेरे क्यों नहीं देखती मां? आज इसके पीछे का बड़ा कारण जान लीजिए

2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस दरवाजे का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ खुलता हो, वहां तिजोरी रखना शुभ माना जाता है.

3. जी न्यूज के मुताबिक, अगर आपने अपनी तिजोरी को दक्षिण दीवार की तरफ रखा है तो तिजोरी कम से कम एक इंच आगे होनी चाहिए. वहीं, तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा और पीछे का भाग दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रुपये लेते-देते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खाली हो सकती है तिजोरी

4. वास्तु के अनुसार, तिजोरी को कभी भी ईशान, आग्नेय और नैऋत्य कोण में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. ऐसा करने से व्यक्ति का धन बेकार की चीजों में खर्च होने लगता है और तिजोरी में ज्यादा दिन तक पैसा नहीं रहता.

5. वास्तु के मुताबिक, आप जहां भी ध्यान रखते हैं या तिजोरी के पांव नहीं होने पर इसमें धन रखना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. ऐसे में आपको पांव वाली तिजोरी में ही धन रखना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: इस समय भूलकर भी न लगाएं घर में झाड़ू, वरना होगा बड़ा नुकसान