आपने अक्सर बड़ों से सुना होगा कि गुरुवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. इस नियम का पालन तो हम में से कई लोग करते होंगे, लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है? ज्योतिष शास्त्र में हर दिन को लेकर कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो अमूक ग्रह कमजोर होने लगता है. साथ ही व्यक्ति को कई तरह के दोषों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को बाल धोने के अलावा, इस दिन बाल काटने और नाखून काटने से भी बचना चाहिए. चलिए जानते हैं इसका कारण.

लक्ष्मी जी हो जाती हैं नाराज

ऐसी मान्यता है कि अगर महिलाएं गुरुवार के दिन सिर धोती हैं, या फिर नाखून या बाल काटती हैं, तो इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं. घर में धन की कमी होने लगती है और आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: रुपये लेते-देते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खाली हो सकती है तिजोरी

नारायण का दिन है गुरुवार

गुरुवार का दिन लक्ष्मी नारायण का दिन होता है. इस दिन धार्मिक ग्रंथों में बाल धोने, बाल काटने, नाखून काटने और शेविंग करने आदि की मनाही होती है.

यह भी पढ़ें: इस समय भूलकर भी न लगाएं घर में झाड़ू, वरना होगा बड़ा नुकसान

पति पत्नी का रिश्ता हो सकता है खराब

ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार को पति और संतान का कारक माना गया है. अगर इस दिन कोई महिला बाल आदि धोती है, तो इससे उसका गुरु कमजोर हो जाता है. ऐसा करने से शादी में परेशानी आती है और संतान प्राप्ति भी नहीं हो पाती.

यह भी पढ़ें: आप भी हैं आर्थिक तंगी से परेशान? तो इन उपायों से होगी मां लक्ष्मी की कृपा

धन हानि की संभावनाएं

अगर महिलाएं गुरुवार के दिन बाल धोती हैं या नाखून काटती हैं, तो घर में धन हानि होने लगती है. ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. इसलिए गुरुवार के दिन बाल धोने से परहेज करना चाहिए. कोशिश करें कि गुरुवार के दिन बाल न धोएं और नाखून न काटें.

यह भी पढ़ें: आखिर बेटे की शादी में फेरे क्यों नहीं देखती मां? आज इसके पीछे का बड़ा कारण जान लीजिए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)