आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसका सुरक्षित रहना आपके सभी कामों के लिए बहुत जरूरी है. भारत सरकार ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को आधार कार्ड से लिंक करवा दिया है. ऐसे में इसका सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: अपनी क्षेत्रीय भाषा में आधार कार्ड को करें अपडेट, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड कब और कहां किया गया इस्तेमाल

अगर आप ये पता लगाना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) कब और कहां इस्तेमाल किया गया तो उसके लिए आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना पड़ेगा. ये जानकारी आपको बिना कोई फीस चार्ज किए फ्री में मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card में नया Mobile Number कैसे अपडेट करें, यहां जानें

जानिए चेक करने का तरीका

1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वेबसाइट या uidai.gov.in लिंक पर जाना होगा.

2. इसके बाद आधार सर्विसेज के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें.

3. फिर अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें.

यह भी पढ़ें: Ration card को Aadhar से लिंक करने की तारीख बढ़ी, तुरंत जानें पूरा प्रॉसेस

4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां डालकर सब्मिट कर दें.

5. इसके बाद आपको सारी जानकारियां ध्यान से भरनी होंगी.

6. जैसे ही आप वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको एक लिस्ट में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: जानिए आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम हैं लिंक, एक मिनट में ऑनलाइन इस तरीके से करें चेक

छह महीने पुरानी जानकारी कर सकते हैं प्राप्त

आप इस तरीके से पिछले 6 महीनों में अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) के कब और कहां इस्तेमाल किए जाने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मिसयूज के बारे में पता चलते ही आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए uidai.gov.in/file-complaint लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में लगी फोटो आपको नहीं है पसंद? तो ऐसे बदलें Photo, जानें पूरा प्रोसेस