आधार कार्ड (Aadhar card) भारत सरकार की तरफ देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. आज के दौर में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसकी जरूरत बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल में बच्चों का एडमिशन, पासपोर्ट बनवाने से लेकर कई जगह होती है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड में किसी तरह की गलती होने की स्थिति में आपको इसे तुरंत अपडेट कराने की जरूरत है. अक्सर अपने देखा होगा की आधार कार्ड ज्यादातर अंग्रजी भाषा में होते है और इसका इस्तेमाल हर राज्य में हो जाता है. यदि नागरिक लोकल भाषा में भी आधार को अपडेट करवाना चाहता है. तो हम यहां आपको अपडेट करने के पूरे प्रोसेस के बारे में बातएंगे. आइए जानते है.

इन भाषाओं में करा सकते हैं कन्वर्ट

आप अपने आधार कार्ड को अंग्रेजी, तमिल, असमिया, बंगाली, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, मराठी, उर्दू, पंजाबी भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं.

क्षेत्रीय भाषा में आधार कार्ड को इस तरह करें अपडेट

-आधार में भाषा अपडेट करने के लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

-यहां अपडेट आधार सेक्शन के अंदर अपडेट जनसांख्यिकी डेटा ऑनलाइन पर क्लिक करें.

-अब आप इससे आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर पहुंंच जाएंगे.

-यहां आप आधार का 12 अंक का यूनिक नंबर दर्ज करे, कैप्चा सुरक्षा कोड डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.

-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वन-टाइम-पासवर्ड आएगा.

-अब ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें. अगली स्क्रीन में जनसांख्यिकी डेटा अपडेट बटन पर क्लिक करें.

-अब अगले पेज पर सभी जनसांख्यिकीय डेटा की जानकारी होगी.

-अब आप अपने क्षेत्रीय भाषा को चुने करें.

-डिफॉल्ट रूप से नाम और पता भी चयनित हो जाएंगे.

-अब आप पॉपअप में जनसांख्यिकी को अपडेट करने के दिए गए प्रोसेस को फॉलो करते हुए अपना आवेदन सब्मिट करें.

-अगर आपका नाम पहले से ही स्थानीय भाषा में सही ढंग से लिखा गया है तो यहां आपको अधिक सुधार की जरूरत नहीं है.

-आप एक बार स्पेलिंग चेक करें और इसे एडिट करें.

-इसी तरह एड्रेस को भी एडिट कर लें.

-अब लास्ट में प्रीव्यू पर ​क्लिक करके एक बार जांच लें कि सारी इंफॉर्मेशन सही हैं फिर आगे बढ़ें.

-अब आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा.

देना होगा निर्धारित शुल्क

-यदि आप आधार कार्ड की भाषा बदलना चाहते हैं तो आपको निर्धारित शुल्क भी देना होगा.

-इसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड/डेबिट या नेट बैंकिंग का प्रयोग करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

-इसके बाद आपके आधार कार्ड में नई भाषा अपडेट की की रिक्वेस्ट सब्मिट हो जाएगा और आप नया आधार डाउनलोड कर सकेंगे.

-आधार कार्ड में भाषा अपडेट हेने की प्रक्रिया में 1 से 3 हफ्ते तक का वक्त लग सकता है.

-आप चाहे तो आधार सेवा केंद्र द्वारा भी आधार में अपनी स्थानीय भाषा बदलवा सकते हैं.