कर्नाटक दौरे के अपने अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मौसूरु के पैलेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. करीब 15000 लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ योग अभ्यास किया. योग शुरू करने से पहले कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी. इसके अलावा, देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. आइए देखते हैं तस्वीरें.

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2022: जानें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इस साल का थीम

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग सत्र के समापन पर वहां उपस्थित लोगों को बधाई दी, उनका अभिवादन किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में किया योगाभ्यास

यह भी पढ़ें: Yoga Day 2022: ये 5 एक्ट्रेस हर दिन करती हैं योगा, सभी की उम्र 40 के पार

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौके पर राष्ट्रपति भवन में योगाभ्यास किया. उन्होंने कहा, ‘योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक हिस्सा है. मानवता के लिए भारत का उपहार, यह स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है, हमारे मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है.’