Indian Father’s Unique Dialogues: इंसान के जीवन में पिता की अहमियत बहुत होती है. उनकी छाया जीवन में होना बड़ी बात है. पिता हमारे जीवन में ऐसा रोल अदा करते हैं जो परिवार के हर सदस्य का ख्याल रखते हैं. वो बच्चों से प्यार करते हैं लेकिन जताते नहीं हैं और उनकी डांट भी अक्सर पड़ती है. पापा का प्यार हमारी जिंदगी में काफी अंडररेटेड है. जिसे हम तब तक नहीं समझ पाते जब तक उनकी सारी जिम्मेदारी हमारे कंधो पर नहीं आ जाती है. आइए आज फादर्स डे के मौके पर हम आपको बताएंगे पापा के वो 5 डायलॉग्स जो वो हमेशा बोलते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘The Flash’ ने Across the Spider-Verse को पछाड़ा, जानें अब तक कितनी हुई कमाई

पापा अक्सर बोलते हैं ये डायलॉग्स (Indian Father’s Unique Dialogues)

18 जून को फादर्स डे पर आप अपने पिता के साथ ये डायलॉग्स शेयर कर सकते हैं. साथ ही आप उन्हें सरप्राइज देकर खुश भी कर सकते हैं. फादर्स डे पर भारतीय पापा के फेवरेट डायलॉग्स भी आप सुन सकते हैं.

पैसे पेड़ पर नहीं उगते

‘जब भी हम पापा से कुछ एक्स्ट्रा खर्चा मांगते हैं, जैसे दोस्तो के साथ घूमना या नया फोन. तो पापा अक्सर यही कहा करते हैं कि बेटा पैसे पेड़ पर तो लगते नहीं जो तोड़ कर तुम्हारे हाथ में थमा दूं.’

जब मैं तुम्हारी उम्र का था

‘जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो सूर्य उदय से पहले उठ जाया करता था और दिन भर काम किया करता था. तुम तो बस सारा दिन ऐसे ही पड़े रहते हो. बहुतों को ऐसा भी सुनने को मिला होगा कि पापा नदी तैर के स्कूल जाया करते थे.’

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2023 Surprise: ‘फादर्स डे’ पर अपने पापा को करें सरप्राइज, देखें ये शानदार टिप्स!

आगे का क्या प्लान है?

‘जब पापा सीरियस होकर पूछते हैं- आगे फ्यूचर का क्या प्लान है? कुछ करोगे भी या बस सारी उम्र से ही निक्मो की तरह रहना है?’

फोन में घुसे रहो बस

‘कभी पापा के ताने बस फोन में घुसे रहो सुबह शाम. कभी-कभी ये भी सुनने को मिल जाता है- इसी को बना लो अपना पापा क्योंकि सारे काम तो यही कर देता है. हमारी थोड़ी जरूरत है अब तुम्हे.’

मेरे लिए तुम हमेशा छोटे ही रहोगे

‘पापा कहते हैं, तुम कितने भी बड़े हो जाओ मेरे लिए हमेशा छोटे ही रहोगे. क्योंकि मां बाप के लिए बच्चे कभी बड़े नही होते, इसलिए आज भी अगर गलती करोगे तो मेरा हक है तुम्हे डांटने का.’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Premiere: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे बिग बॉस ओटीटी 2? यहां जानें होस्ट, कंटेस्टेंट्स समेत पूरी जानकारी