Across the Spider-Verse Box Office Collection Day 17: हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स 1 जून को दुनियाभर में रिलीज हुई. शुरुआती दिनों में फिल्म को काफी पसंद किया गया लेकिन धीरे-धीरे सारी चीजें खत्म होती गईं और फिल्म के सामने कई दूसरी फिल्में चुनौती के रूप में सामने आईं. इसके सामने फिल्म आदिपुरुष आ गई और दूसरी हॉलीवुड फिल्म द फ्लैश भी रिलीज हुई. फिल्म स्पाइडर मैन की कमाई पर बुरी तरह असर पड़ा है और अब ये फिल्म कमाई के मामले में काफी पीछे छूट गई है. चलिए बताते हैं कि फिल्म ने 17वें दिन में कितना कमाया है?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Premiere: कब, कहां और कैसे देख सकेंगे बिग बॉस ओटीटी 2? यहां जानें होस्ट, कंटेस्टेंट्स समेत पूरी जानकारी

फिल्म स्पाइडर वर्स ने अब तक कितना बनाया? (Spider Man Across the Spider-Verse Box Office Collection Day 17)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म स्पाइडर मैन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 4 करोड़, तीसरे दिन 5.50 करोड़, चौथे दिन 6.1 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठवें दिन 2.10 करोड़, सातवें दिन 2.14 करोड़, आठवें दिन 1.63 करोड़, 9वें दिन 1 करोड़, 10वें दिन 1.75 करोड़, 11वें दिन 2.71 करोड़, 12 दिन में 1.50 करोड़, 13वें दिन 07 करोड़, 14वें दिन 61 लाख, 15 दिनों में 53 लाख, 16वें दिन 50 लाख और 17वें दिन 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 17 दिनों में 35.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े को बहुत अच्छा माना जा रहा है. साथ ही ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही है कि फिल्म आगे भी अच्छी कमाई की. ये फिल्म बच्चों को खासतौर पर पसंद आ रही है और ये दूसरी हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें: Adipurush Dialogues:’आदिपुरुष’ के इन 7 संवाद को सुन क्यों मचा बवाल? लोगों ने कहा-‘छपरी डायलॉग्स..’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म अक्रॉस द स्पाइडर वर्स के सामने अब बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष आ गई है. दोनों फिल्मों के बीच काफी टकराव हो सकता है लेकिन ट्रेड एनालिस्ट दोनों फिल्मों को मजबूत मान रहे हैं. फिल्म ‘स्‍पाइडर-मैन: इनटू द स्‍पाइडर वर्स’ में कौस्तुभ, शुभमन गिल, सौदामिनी, राजेश कावा, नताशा जॉन, ईश ठक्कर, वल्लभ भिंगारे और अर्चित मौर्य ने हिंदी में डबिंग की थी. फिल्म का निर्देशन कैंप पॉवर्स, जस्टिन के. थामसन और अक्यूम सेंटोज ने किया है. इस फिल्म में एनिमेशन को इतना बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जिसे पहले भी पसंद किया गया था और इस बार भी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म War 2 में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, ‘पठान’ और ‘टाइगर’ को देगी टक्कर