आषाढ़ महीना खत्‍म होते ही 14 जुलाई 2022 से शुरू होगा और 12 अगस्‍त 2022 तक चलेगा. इस दौरान 5 सावन सोमवार पड़ेंगे और मासिक शिवरात्रि आएगी. साथ ही सावन महीने से पहले देवशयनी एकादशी (10 जुलाई 2022) पड़ेगी और इसी दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा. इस तरह सावन महीना 4 महीने के चातुर्मास का पहला महीना होता है. चातुर्मास के दौरान भगवान विष्‍णु योगनिद्रा में लीन रहते हैं. इस दौरान शादी, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं होते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सावन महीने में यदि शिवजी को प्रसन्‍न करने के लिए कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो वे सारे दुख भी दूर कर देते हैं. तो चलिए जानते हैं सावन के महीने के कुछ खास उपाय.

यह भी पढ़ें: मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना शुभ, जानें क्या मिलते हैं लाभ

धन वर्षा के लिए उपाय

पैसों की तंगी से परेशान हैं और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो सावन महीने में किसी भी दिन पूर्व दिशा की ओर मुंह करके घर के किसी कोने में मसूर की दाल के साथ एक छोटा सा शंख और 7 कौड़ी रख दें. फिर बैठकर कुछ देर ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें. कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस जगह लगाएं स्नेक प्लांट, होगी धन की बारिश!

वैवाहिक जीवन के लिए

सावन महीने में अपने हाथ से मिट्टी का शिवलिंग बनाएं. सोमवार को इस शिवलिंग का केसर-हल्‍दी मिश्रित दूध से अभिषेक करें. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.

यह भी पढ़ें: घर के मनी प्लांट में बांध लें ये धागा, हीरे की तरह चमकेगी किस्मत

घर की अशांति होगी दूर

सावन महीने में रोजाना शिव जी को 21 बिल्‍व पत्रों में सफेद चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर अर्पित करें. सारी परेशानियां भी दूर होंगी और सुख-समृद्धि भी आएगी.

सभी विपत्तियां होंगी दूर

अगर शादीशुदा जोड़ा सावन के सभी सोमवार को भगवान शिव के साथ साथ माता पार्वती को चावल की खीर चढ़ाएं तो उनके जीवन की सभी विपत्तियां दूर हो जाएंगी और उनके जोड़े को भगवान शिव और शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.