पौधों का हमारे जीवन में बड़ा ही अहम रोल है. आज
तमाम तरह की वैरायटी के पौधे मार्केट में आते हैं. वहीं आजकल लोग कम जगह होने के
कारण इनडोर प्लांट लगाना काफी पसंद भी करते हैं. अक्सर लोग पौधों को घर में साज सज्जा
के लिए लगाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो घर में सकारात्मक
ऊर्जा का संचार करते हैं और घर में सुख समृद्धि लाते हैं.

ऐसे ही हर पौधा अपनी
विशेषताओं के लिए जाना जाता है. उन्ही में से एक पौधा है स्नेक प्लांट. जी हां, इस
स्नेक प्लांट को घर में लगाने से घर के सभी सदस्यों में प्रेम भाव बढ़ता है और घर
में धन आगमन का मार्ग खुलता है. तो चलिए बात करते हैं कि घर में स्नेक प्लांट
लगाने से और कौन कौन से फायदे होते हैं.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ये होना चाहिए गार्डन का स्थान, जानें नियम

धन और संपत्ति में वृद्धि

शास्त्रों की मानें, तो स्नेक प्लांट को घर में
लगाने से धन में और संपत्ति में वृदधि होने लगती है. घर में धन आगमन के नए नए
द्वार खुलने लगते हैं. नौकरी और व्यापार में भी तरक्की देखने को मिलती है. इसलिए
सभी को इस पौधे को घर में अवश्य लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं मनी प्लांट, जाने क्या है नियम

घर के सदस्यों में बढ़ता है प्रेमभाव

इस पौधे को घर में लगाने से घर में सकारात्मक
ऊर्जा का संचार होता है. घर के सभी सदस्यों में कलेश कट जाता है और आपस में
प्रेमभाव उत्पन्न होता है. एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना का जन्म होता है. घर
का माहौल बहुत ही सकारात्मक और खुशनुमा रहता है.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: मूर्ति स्थापना करने में दिशा का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा अनर्थ

विद्या अर्जन करने वालों को मिलते हैं
लाभ

घर
में जो भी लोग विद्या का अर्जन करते हैं, उनके लिए बहुत ही शुभ लाभ होता है. दरअसल
उन्हें इस पौधे के लगने से काफी लाभ मिलता है. जिनका फोकस पढ़ाई पर नहीं होता है उनका
फोकस होने लगता है. इससे एकाग्रता आती है और तो और यह एक एयर प्योरिफायर की तरह
काम करता है, तो आपकी हेल्थ को लेकर भी काफी फायदें देखने को मिलते हैं.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये 3 चीजें, हो जाएंगे कंगाल

स्नेक
प्लांट लगाने का नियम

वास्तु
शास्त्र
की मानें तो इस पौधे को घर में लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा
दक्षिण-पूर्वी कोना को माना जाता है. इस जगह पर इस पौधे को लगाने सभी प्रकार के
विकार कट जाते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का फैलाव पूरे घर में होता है. जिसके सुखद
परिणाम मिलते हैं. बिजनेस, नौकरी और पढ़ाई हर तरफ तरक्की देखने को मिलती है. इस
पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां पर घर के सभी सदस्यों की नजर इस पौधे पर पड़े.
इससे पूरे घर को फायदा मिलता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.