इन दिनों प्लांटिंग करना अधिक घरों में पसंद किया जाता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है. साथ ही यह आपके घर को बेहद सुंदर बनाता है. लेकिन गर्मियों में भी पौधों को तेजी से उगाना एक चुनौती भरा काम लगता है. ऐसे कई गार्डनिंग हैक्स होते हैं, जिन्हें अगर आप अपनाएं तो यकीनन इससे आपके प्लांट्स लंबे समय तक हेल्दी बने रहते हैं.

केले की लें मदद

सुनने में अलग लग सकता है कि केले का इस्तेमाल कैसे होगा. आपको बस इतना करना है कि आप केले के बीच में थोड़ा सा होल करें और उसमें उसमें अपनी एलोवेरा की रूट्स डालें. फिर केले और एलोवेरा को मिट्टी और प्लांट्स में रोपित करें. केले के मौजूद पोटेशियम प्लांट्स की ग्रोथ को स्पीडअप करने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसे रखें लेमन ग्रास के पौधे का ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स

टी बैग का इस्तेमाल करें

अगर आपको मिट्टी में सीड्स को प्लांट करने में दिक्कत हो रही हैं तो ऐसे में यह टिप आपके पौधों को खिलने में मदद करेगा. इसके लिए आपको चाय पीने के बाद यूज्ड टीबैग को हल्का सा ओपन अप करें और उसमें बीज डाल दें. जैसे ही बीज अंकुरित हों, तो आप उन्हें पौधे में डालकर उगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अब गर्मियों में भी खिले रहेंगे गुलाब के फूल, अपनाएं ये गार्डनिंग टिप्स

सब्जियों को धोने वाला पानी

पानी बचाना बेहद जरूरी होता है और अगर उसे रीयूज कर सकें, तो यह कमाल की बात है. आप सब्जियों और फलों को धोने वाला पानी पौधों में डाल सकते हैं, ऐसा करने से पौधों को पोषण मिलता है. अगर आप अंडे उबालते है, तो उस पानी को भी पौधों में डाल सकते हैं. उनके पौधों को कैल्शियम आसानी से मिल सकेगा.

ध्यान रखें कि आप पौधों से पीले पत्ते निकाल दें. इसके अलावा, पौधों की ट्रिमिंग करना व पानी देना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: इन बजट फ्रेंडली गार्डनिंग टिप्स से खिल उठेगा आपके घर का बगीचा, जानें