गुलाब का फूल सबसे सुंदर फूलों में से एक होता है, लेकिन यह उतना ही कोमल भी होता है. गुलाब का फूल किसी का भी दिल जीत लेता है और इसकी खुशबू मन को मोह लेती है. कई लोग तो गुलाब का पौधा लगाना भी खूब पसंद करते हैं. इसकी देखभाल करना भी काफी जरूरी होता है, वरना यह जल्दी मुरझाने लगते हैं और कई बार पौधे में फूल आने भी बंद हो जाते हैं. गुलाब तभी अच्छी तरह खिलेंगे जब इनके पौधों को ठीक से लगाया जाएगा और इनकी पूरी देखभाल की जाएगी. ऐसे में इनकी सही देखभाल (गार्डनिंग) के लिए कुछ बातें ध्‍यान रखने की जरूरत है.

मिट्टी होनी चाहिए खास

गुलाब के पौधे के लिए खास मिट्टी तैयार करनी बेहद जरूरी है. इसमें अच्छे फूल आएं, इसके लिए आप गोबर की खाद और पोषक तत्व मिला सकते हैं. गुलाब के पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप इसकी समय-समय पर खुदाई करते रहें.

यह भी पढ़ें: इन बजट फ्रेंडली गार्डनिंग टिप्स से खिल उठेगा आपके घर का बगीचा, जानें

पानी देने का सही तरीका

गुलाब के पौधे की मिट्टी और जड़ों को ही नहीं, बल्कि पत्तियों और फूलों को भी पानी के छिड़कावे की जरूरत होती है. गर्मियों में इन पौधों को ऐसी जगह रखें जहां ये सीधे धूप के संपर्क में न आएं और इनको पर्याप्‍त धूप भी मिल जाए. इनमें पानी का छिड़काव करना एक बेहतर तरीका हो सकता है.

यह भी पढ़ें: अब इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ख्याल, हरे-भरे रहने के साथ देंगे पॉजिटिविटी

सब्जियों का पानी डालें

आप जिस पानी से सब्जियों और फलों को धोते हैं, उस पानी को गुलाब के पौधे में डाल सकते हैं. वहीं आप किचन में धुली सब्जियों का बचा पानी, सब्जियों, फलों के छिलके इनकी मिट्टी में डाल सकते हैं. इससे गुलाब के पौधे को तत्व और पोषण मिलता है.

समय-समय पर कटाई करें

आपने कई बार देखा होगा कि गुलाब के फूल जब मुरझा जाते हैं, तो उनकी कटाई करना काफी जरूरी है. जैसे ही आपके पौधे की पत्तियां सूखने लगती है, तो आपको उन्हें काट देना चाहिए. ध्यान रखें कि नई कलियों और जड़ों की कटाई न हो. गुलाब के फूलों के झड़ने के बाद उन पत्तियों को पौधों में ही डाल दें.

यह भी पढ़ें: अगर वॉटर प्लांट्स में नहीं खिलते हैं फूल, तो ऐसे बनाएं हरा-भरा गार्डन