चेन्नई की एक आईटी फर्म (Chennai Based IT Company) ने सोमवार को अपने कर्मचारियों को उनके निरंतर समर्थन और कंपनी की सफलता और विकास में योगदान के लिए 100 से अधिक कारें उपहार में दीं.

IT फर्म Ideas2IT ने 100 कर्मचारियों को मारुति सुजुकी की कारें उपहार में दी हैं. Ideas2IT के मार्केटिंग हेड सुब्रमण्यम हरि ने कहा, “हम अपने 100 कर्मचारियों को 100 कारें उपहार में दे रहे हैं, जो 10 से अधिक वर्षों से हमारे साथ हैं. हमारे पास कुल 500 कर्मचारी हैं. हमारी मानसिकता है कि हम जो भी धन कमाएं उसे कर्मचारियों को लौटाएं.”

यह भी पढ़ें: VIDEO: देवघर रेस्क्यू ऑपरेशन में फिर हादसा, ऊंचाई से गिरकर महिला की मौत

Ideas2IT के संस्थापक और अध्यक्ष मुरली विवेकानंदन ने कहा कि कर्मचारियों ने कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं और कंपनी उन्हें कार नहीं दे रही है, उन्होंने इसे अपनी मेहनत से कमाया है.

मुरली विवेकानंदन ने कहा, “सात-आठ साल पहले हमने वादा किया था कि अगर हमने लक्ष्य हासिल किए तो हम अपनी संपत्ति को साझा करेंगे. इन कारों को पुरस्कृत करना सिर्फ पहला कदम है. हम निकट भविष्य में इस तरह की और पहल करने की योजना बना रहे हैं.”

कार पाने वाले एक कर्मचारी प्रसाद ने कहा, “आर्गेनाइजेशन से उपहार प्राप्त करना हमेशा बहुत अच्छा होता है. हर अवसर पर, कंपनी सोने के सिक्के, आईफोन जैसे उपहारों के साथ अपनी खुशी शेयर करती है. कार हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है.”

यह भी पढ़ें: पंजाब में जिस चीज पर लगी रोक वहीं यूपी में दे दी गई मंजूरी

कंपनी 2009 में केवल छह इंजीनियरों के साथ शुरू हुई थी. वह मेहनती कर्मचारियों के साथ बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ गई कि अब फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, ब्लूमबर्ग, ओरेकल जैसे नाम इनकी सेवाएं ले रहे हैं. अब कंपनी के पास नाम भी है और दाम भी है. इसलिए चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान 100 कर्मचारियों को 100 कारों की चाबियां दे दी गईं.

बता दें कि इससे पहले चेन्नई की एक अन्य कंपनी ने अपने 5 सीनियर एक्जीक्यूटिव को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी. इस एक कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी.

यह भी पढ़ें: यूपी MLC चुनाव: सभी 36 सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट देखें