झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे में बचाव अभियान के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है. त्रिकूट रोपवे में तकनीकी खराबी के कारण दो केबल कारों के आपस में टकरा जाने के बाद रविवार से 40 से अधिक लोग केबल कारों में फंस गए थे. 

झारखंड के देवघर जिले के त्रिकुट हिल्स में बचाव अभियान के दौरान मरने वालों में एक महिला भी शामिल है, जिसे ट्रॉली के केबिन से निकालकर लिफ्ट करने के कोशिश की जा रही थी, तभी वह कई मीटर नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें: झारखंड रोपवे हादसा: सेना के हेलीकॉप्टर से गिरा शख्स, दिल दहला देगा VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला संतुलन खोती हुई और कई मीटर नीचे जमीन पर गिरती दिखाई दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला की बाद में इलाज के दौरान हुई. 

अस्पताल के एक सिविल सर्जन ने बताया कि गिरने के बाद महिला के सिर में चोटें आईं, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

सोमवार को एक व्यक्ति की भी इस तरह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जान चली गई थी. वायुसेना के हेलीकॉप्टर को पकड़ने की कोशिश में रेस्क्यू किए जा रहे शख्स का हाथ छूट गया और वह काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया. उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.   

भारतीय वायु सेना, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की संयुक्त टीमों ने कठोर बचाव अभियान में आज तीन केबल कारों में फंसे सभी 40 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है.

रविवार को देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ पर रोपवे पर कुछ केबल कारें आपस में टकरा गईं. रामनवमी के मौके पर रविवार को सैकड़ों की संख्या में पर्यटक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे.

बचाए गए यात्रियों को भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद से एयरलिफ्ट किया गया. केबल कारों में हवा में फंसे लोगों को भोजन और पानी की आपूर्ति के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

झारखंड टूरिज्म का कहना है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट रोपवे भारत का सबसे ऊंचा वर्टिकल रोपवे है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लगभग 20 किमी दूर स्थित रोपवे लगभग 766 मीटर लंबा है, जबकि पहाड़ी 392 मीटर ऊंची है. रोपवे में 25 गाड़ियां हैं, जिनमें से प्रत्येक में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें: इस दिन शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन