किचन में घंटों सफाई करने के बाद भी अगर कॉकरोच दिख जाता है तो मन परेशान हो जाता है. रसोई में गंदगी का मतलब है बीमारी होता है इसलिए इन कॉकरोच को घर से बाहर कर देना चाहिए. बहुत से लोग कॉकरोच से डरते भी हैं तो उसे उछलते-भागते फिरते हैं. अगर आप भी कॉकरोच से डरते हैं और उनके आतंक से परेशान हैं तो आपको कुछ घरलेू आसान असरदार उपाय करने चाहिए. इससे आपको कॉकरोच से निजात मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: इन 5 सुपरफूड्स से बढ़ती उम्र को रोकें

घर से कॉकरोच को कैसे भगाएं?

कॉकरोच से अक्सर महिलाएं डरती हैं और बहुत से लोग इनसे इतने परेशान हो जाते हैं कि इन्हें भगाने के चक्कर में रहते हैं. बहुत समस्याएं होती हैं इन कॉकरोच को लेकर और बस इन्हें आप घरों से बाहर भगाने के लिए घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं.

बेकिंग सोडा: इसमें थोड़ी चीनी मिलाकर उस जगह रख दें जहां ज्यादा कॉकरोच सबसे ज्यादा आते हैं. किचन से कॉकरोच साफ करने का ये बेहतरीन नुस्खा है.

तेजपत्ता: इनका चूरा बना लें और इन चूरों को घर के कोने-कोने पर रख दें जहां से कॉकरोच आते हैं. इनकी गंध से कॉकरोच आना बंद कर देंगे.

यह भी पढ़ें: घर में हर तरफ छिपकलियों का बढ़ रहा है आतंक? तो ये ट्रिक उन्हें कर देगी दूर

नीम: कॉकरोच को भगाने का नेचुरल तरीका ये है कि इसके तेल और पाउडर में पानी मिलाकर स्प्रे बना लें और कॉकरोच जहां आते हैं वहां छिड़कें. इससे वे भाग जाते हैं.

पिपरमिंट ऑयल: एसेशिंयल ऑयल भी कॉकरोच खत्म करने के लिए सक्षम है. पिपरमिंट ऑयल तो कॉकरोच खत्म करने के लिए प्रभावशाली होते हैं. इसके लिए आपको इस ऑयल में नमक का पानी घोलकर सॉल्यूशन हो जाता है.

यह भी पढ़ें: मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो घर में लगाएं ये खास पौधे