Tea Leaves for Premature White Hair: आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो सुंदर और जवां दिखे. इसके लिए हेयर की डार्कनेस (Darkness Hair) आवश्यक है. लेकिन आजकल 20 से 25 की उम्र में ही लोग सफेद बाल की समस्या से परेशान है. इसके पीछे की वजह है अजीबोगरीब लाइफस्टाइल (Lifestyle) और अनहेल्दी फूड हैबिट्स. ऐसे में कई युवाओं को लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. लेकिन हम आपको एक ऐसा उपाए बताने जा रहे हैं. जिससे आपके बाल अधिक डार्क हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: तलवों पर सरसों का तेल लगाना है बहुत फायदेमंद, मिलेंगे ये 6 चमत्कारी फायदे

चायपत्ती से होंगे डार्क हेयर

अगर आप सफ़ेद वालों को काला करना चाहते हैं तो चाय की पत्तियां आपके बहुत काम आ सकती है. देश में पानी के बाद सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय पदार्थ चाय है. इसकी सहायता से बालों को डार्क करने में मदद मिलेगी. ये नुस्खा बहुत ही सरल है और इस नुस्खे को आप घर बैठे बैठे अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: COVID से बचने के लिए मजबूत Immunity बहुत जरूरी, तुरंत आहार में जोड़ें ये 5 फूड्स

चायपत्ती क्यों है लाभकारी

चाय की पत्तियों में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनकी सहायता से आप बालों की सेहत बढ़िया कर सकते हैं. इनमें पोटेशियम 0.25 प्रतिशत और नाइट्रोजन 4 प्रतिशत और फास्फोरस 0.24 प्रतिशत पाया जाता है.आपकी जानकारी के लिया बता दें कि चाय की पत्तियों में नेचुरल ब्लैक कलर होता है. इसकी सहायता से सफ़ेद बालों से निजात पाना आसान हो जाता है. आइए जानते हैं कि इसे बालों में कैसे लगाते हैं.

यह भी पढ़ें: इन समस्याओं का विनाश कर देती है तुलसी की चाय! जानें सबसे आसान रेसिपी

बालों में चायपत्ती कैसे लगाएं?

-बालों में चायपत्ती को सीधा नहीं लगया जाता बल्कि इसके पानी का प्रयोग किया जाता है.

-इसके इस्तेमाल के लिए आप एक बर्तन को गैस स्टोव पर रखें और इसे उबाल लें

-फिर अब इसमें 4-5 चम्मच चाय की पत्ती डालें और 5 मिनट तक फिर से उबालें

-यदि आप चाहते हैं तो कि इसका प्रभाव और भी अधिक हो तो 1 कप कॉफी भी मिला लें.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)