अपने घर के गार्डन की देखभाल करने वाले लोग पौधों से काफी प्यार करते हैं और उन्हें हर तरह की चीजों से सुरक्षित करते हैं. पौधे काफी नाजुक होते हैं जो किसी भी तरह की संक्रमण से तुरंत प्रभावित हो जाते हैं. लेकिन अगर हम इनके सुरक्षा के उपाय करें तो पौधों को हम खराब होने से बचा सकते हैं. आप अपनी स्किन की केयर टेलकम पाउडर से करते होंगे. लेकिन आपको बता दें कि आप इस टेलकम पाउडर से गार्डन के पौधों को भी प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

अगर आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल थोड़ी मात्रा में करते हों ते पौधों को कीड़े-मकोड़ों से बचाया जा सकता है. ये गार्डिनिंग टूल्स के तरह इस्तेमाल हो सकता है जो काफी मददगार साबित होगा. तो चलिए जानते हैं टेलकम पाउडर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gardening: सर्दियों में कहीं आप भी गलत तरीके से तो नहीं दे रहे अपने पौधों में पानी? जानें सही तरीका

फूल को मिलेगी सुरक्षा

अगर आप यह नहीं चाहते हैं कि कीड़े आपके गार्डन के फूल वाले पौधों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए तो इसके लिए भी आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, टेलकम पाउडर की महक कीड़ों को बर्दाश्त नहीं हो पाती है, जिसके कारण वे फूल वाले पौधों से दूर रहेंगे. इसके लिए फूल वाले पौधों पर थोड़े से टेलकम पाउडर का छिड़काव करें. इससे कीड़े फूलों के आसपास भी नहीं भटकेंगे.

यह भी पढ़ेंः घर की छत पे लगाएं पेठे का पौधा, स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद

पौधों को फफूंद से बचाएं

गार्डन के पौधों में फफूंद लग गई है तो उसे साफ करने के लिए जल्द ही पौधों पर कवकनाशी (Fungicide) का छिड़काव करें क्योंकि फफूंद पौधों को खराब कर सकती है. वैसे आप चाहें तो टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करके पौधों के लिए कवकनाशी बना सकते हैं. इसके लिए बस एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच पानी के साथ चार बड़ी चम्मच टेलकम पाउडर मिलाएं. अब इस मिश्रण को फफूंद वाले पौधे पर लगाएं.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में इन 5 आसान Step से घर पर ही उगाएं बादाम का पौधा

मिट्टी की सुरक्षा

गार्डन में कभी-कभी चीटिंयों का हमला होता है. मिट्टी और पौधों पर चीटियां नजर आती है ये कभी-कभी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आप टेलकम पाउडर की मदद ले सकते हैं. टेलकम पाउडर के छिड़काव से चीटिंयां और कीड़े मकोड़े मिट्टी और पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Chia Seeds वजन घटाने में फायदेमंद, जानिए घर पर उगाने का आसान तरीका

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसका इस्तेमाल करने से पहले आप विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.