अपने पौधों को पोषण देने के लिए सिंथेटिक फर्टिलाइजर की ओर रुख करने के बजाय, अपने पौधों और अपनी मिट्टी दोनों में नेचुरल फर्टिलाइजर का उपयोग करें. ऐसे कई अलग-अलग नेचुरल फर्टिलाइजर हैं जिनका उपयोग आप अपने बगीचे में या मिट्टी के साथ कर सकते हैं. इनमें से कुछ फर्टिलाइजर को आपकी पेंट्री या वेस्ट मैटेरियल का उपयोग करके घर पर भी बना सकते हैं. आइए जानते है घर में नेचुरल फर्टिलाइजर बनाने का तरीका.

यह भी पढ़ेंः Gardening: आसान तरीकों से आप भी उगा सकते हैं अपने घर में स्ट्रॉबेरी

पौधों को रखें खुली जगह में

इंसानों की तरह, पौधों को भी ठीक से पनपने के लिए कुछ जगह की जरूरत होती है. हमेशा ध्यान रखें कि जिन पौधों की जड़ें तेजी से फैलती हैं, उन्हें ज्यादा जगह की जरूरत होती है. अगर इन्हें छोटे गमलों में लगाया जाए तो इनकी ग्रोथ में दिक्कत आ सकती है. इसलिए उन्हें बड़ा कंटेनर या खुली जगह में रखें.

सनशाइन के बिना सब है अधूरा

पौधों को बढ़ने के लिए सूरज की पर्याप्त रोशनी की जरूरत होती है. अगर उन्हें किसी ऐसी जगह रख देंगे, जहां धूप कम आती है या नहीं आती है तो उनकी ग्रोथ रुक जाती है. पौधों को उसी जगह रखें, जहां काफी समय तक धूप बनी रहती हो क्योंकि पेड़-पौधों को अपना भोजन बनाने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ेंः Gardening: आप अपने वेजिटेबल गार्डन को बना सकते हैं आकर्षक, फॉलो करें ये टिप्स

खराब दवाओं का अच्छा असर

कई बार विटामिन और कैल्शियम जैसी दवाएं एक्सपायर हो जाती हैं, जिन्हें हम सीधे कूड़ेदान में फेंक देते हैं. हालांकि अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो ऐसा बिल्कुल न करें. इन दवाओं को फेंकने की बजाय गमले में डालें. इससे फूलों में कीड़े नहीं लगेंगे और पौधों की वृद्धि भी बेहतर होती है.

पौधों को भी पोषण की आवश्यकता होती है

अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम सभी पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेते हैं. उसी तरह पौधों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें भी पोषण की आवश्यकता होती है. आधी पानी भरी बाल्टी में एक कटोरी चावल का पानी डालें. फिर इसमें दो ढक्कन सीवीड एक्सट्रेक्ट लिक्विड मिलाएं. इस पानी को हफ्ते में एक बार अपने पौधों पर डालें. इसमें वे सभी पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक माने जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gardening: मानसून में रखें अपने पौधों का खास खयाल, फॉलो करें ये टिप्स

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.