Friendship Day 2023 Gift Tips In Hindi: हर साल के अगस्त महीने का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन पूरी तरह से दोस्तों को समर्पित माना जाता है. आपको बता दें कि इस दिन रात में 12 बजे से ही अपने दोस्तों को मैसेज भेजने के साथ साथ कॉल कर के विश करना शुरु कर देते हैं. इसके अलावा इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को कई तरह के तोहफे देकर स्पेशल फील कराते हैं. इस दिन गिफ्ट देते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना गलत गिफ्ट्स देने से आपकी दोस्ती टूट भी सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन अपने दोस्त को कौन कौन से गिफ्ट नहीं देने चाहिए. इस बार फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023 Gift Tips) या मित्रता दिवस 6 अगस्त को पड़ रहा है. आप को इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2023 Do’s And Don’ts: संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या करें और क्या न करें? जान लें वरना निकल जाएगा शुभ अवसर

दोस्तों को क्या गिफ्ट नहीं देना चाहिए?

1- परफ्यूम (Perfume)

फ्रेंडशिप डे के मौके पर या फिर ऐसे भी अपने दोस्त को कभी परफ्यूम गिफ्ट नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों को गिफ्ट करने से नकारात्मकता बहुत तेजी से बढ़ने लगती है. जिससे आपके रिश्तों में खट्टास आना शुरु हो जाती है और कई बार यह इतना ज्यादा घातक हो जाती है कि दोस्ती भी टूट सकती है.

2- काले रंग की वस्तु ( Black Colour Products)

कभी भो दोस्त को उपहार के तौर पर काले रंग की वस्तुएं गिफ्ट नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, काले रंग की वस्तुएं लेनदार और देनदार दोनों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालती है. जो आपके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Parshuram Dwadashi 2023 Date: कब है परशुराम द्वादशी? जानें पूजा विधि और महत्व भी

3- रुमाल (Hanky)

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दोस्त को कभी भी गिफ्ट में रुमाल भी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से भी आपका दोस्ती का रिश्ता खतरें में आ सकता है. इसलिए भूलकर भी रुमाल गिफ्ट न करें.

4- वॉटर फाउंटेन या एक्वेरियम (Water Fountain Or Aquarium)

कभी भी पानी से जुड़ी चीजें जैसे कि वॉटर फाउंटेन या एक्वेरियम उपहार के तौर पर नहीं देना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, जल तत्व को भाग्य से संबंधिति माना जाता है. ऐसे में इन चीजों को गिफ्ट के तौर पर देने से भाग्य प्रभावित होता है.

यह भी पढ़ें: Adhik Maas Shivratri 2023: अधिक मास शिवरात्रि कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

5- गणेश जी की मूर्ति (Shree Ganesha Statue)

कभी भी किसी को गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट के रूप में नहीं देनी चाहिए. मान्यतानुसार, गणेश जी को विद्या और बुद्धि के देवता माना गया है और ऐसा करके आप अपनी विद्या और बुद्धि दूसरों को सौंपते हैं. सिर्फ गणेश जी ही नहीं किसी भी भगवान की मूर्ति गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)