जून महीने का तीसरा रविवार सभी लोगों के लिए बहुत खास होता है. क्योंकि इस दिन दुनिया भर में लोग फादर्स डे (Father’s Day 2022) मनाते हैं. भारत में पिता को एक ऐसा मजबूत और छायादार पेड़ माना जाता है, जो सारी परेशानी खुद सहकर अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों की रक्षा करता है. अगर आप भी इस फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो सबसे पहले फादर्स डे की डेट जान लें. ऐसा करने से आप फादर्स डे की प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं.

Father’s Day 2022 Date: फादर्स डे 2022 की तारीख

दुनियाभर के सभी पिता को सम्मान देने के लिए हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे मनाने की परंपरा है. इस साल 19 जून 2022 को फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन को मनाने की शुरुआत 1910 से हुई थी.

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2022: इस फादर्स डे अपने पिता के साथ देखें बॉलीवुड की ये 5 फिल्में

कब और कहां मनाया गया पहला फादर्स डे?

फादर्स डे मनाने की शुरुआत 19 जून 1910 से हुई थी. वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में पहली बार फादर्स डे मनाया गया था. पिता को सम्मान देने के लिए इस दिन की शुरुआत एक बेटी ने की. वाशिंगटन में रहने वाली इस बेटी के लिए उनके पिता मां से भी बढ़कर थे. फादर्स डे को मनाने के पीछे एक बेटी और पिता के प्यार की रोचक कहानी है.

फादर्स डे सबसे पहले 19 जून 1990 में अमेरिका में मनाया गया था. इसकी शुरुआत सोनोरा स्मार्ट डॉड की थी. आपको बता दें सोनोरा स्मार्ट डॉड की मां नहीं थी. उनके पिता ने उन्हें मां-बाप का प्यार दिया था. सोनोरा स्मार्ट डॉड अपने पिता के प्यार, त्याग और समर्पण को देखकर अक्सर सोचा करते थे कि साल में एक दिन पिता के नाम का भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2022: फादर्स डे पर पिता को ये 5 यूनिक गिफ्ट्स देकर करें खुश

यह सोचने के बाद सोनोरा स्मार्ट डॉड ने 19 जून को पहली बार फादर्स डे मनाया. बता दें 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा भी की थी. इसके बाद 1972 में अमेरिका में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाने लगा. इस दिन अमेरिका में आधिकारिक छुट्टी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: फादर्स डे: रखें पापा की सेहत का ख्याल, आज ही उनकी डाइट में शामिल करें ये 5 पोषक तत्व

क्यों की गई फादर्स डे की शुरुआत?

वाशिंगटन में रहने वाली सोनोरा नाम की लड़की की मां के निधन के बाद पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की. पिता ने एक मां की तरह बेटी को प्यार दिया तो एक पिता की तरह उसकी सुरक्षा और फिक्र की. सोनोरा को अपने पिता से बहुत प्यार था, जिनके कारण उन्हें मां की कमी महसूस नहीं होती थी.