हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s day 2022) मनाया जाता है. इस बार 19 जून 2022 को यह दिन मनाया जाएगा. यह बात तो सच है कि हम कभी भी उन्हें शुक्रिया अदा नहीं कर सकते हैं, उसके लिए हर दिन कम है. लेकिन इस दिन आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते है, ऐसा करने के लिए आप अपने पिता के साथ अच्छी फिल्म देख सकते हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिसमें पिता और बच्चे के रिश्ते को बखबूी दर्शाया गया है. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप फादर्स डे पर देख सकते हैं.

अंग्रेजी मीडियम

यह एक पिता और बेटी की दिल को छू लेने वाली कहानी है. साल 2020 में आई फिल्म अग्रेंजी मीडियम पिता और बेटी के रिश्ते को बखबूी दर्शाती है. इस फिल्म में एक पिता अपने बेटी के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है. आप इस फिल्म को अपने पिता के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2022: फादर्स डे पर पिता को ये 5 यूनिक गिफ्ट्स देकर करें खुश

पिकू

यह फिल्म एक ऐसे पिता और बेटी की कहानी है, जिनके विचार और राय लगभग हर विषय पर अलग-अलग होते हैं. दोनों की छोटी-छोटी बात पर नोंक-झोंक हो जाती है. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. आप फादर्स डे पर पिकू फिल्म अपने पिता के साथ देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फादर्स डे: रखें पापा की सेहत का ख्याल, आज ही उनकी डाइट में शामिल करें ये 5 पोषक तत्व

उड़ान

इस फिल्म में रजत बरमेचा और रोनित रॉय नजर आए हैं. अगर आप अपने पिता के साथ कोई अच्छी फिल्म देखना चाहते हैं, तो उड़ान सबसे बेस्ट ऑप्शन है. उड़ान फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी और फादर्स डे पर आप भी इसे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: KRK ने किया Brahmastra ट्रेलर का रिव्यू, बोले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी वाहियात फिल्म

दंगल

आमिर की फिल्म दंगल उस समय के हीट फिल्मों में से एक थी. यह फिल्म भारत के पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की कहानी है, जो चाहते थे कि उनका बेटा इस फील्ड में अपना नाम कमाएं. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई और आप भी इसे देख सकते हैं.

102 नॉट आउट

फिल्म 102 नॉट आउट एक ऐसी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन 102 साल का व्यक्ति है. इस फिल्म में ऋषि कपूर अमिताभ के बेटे के रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म में पिता और बच्चों का एक अटूट रिश्ता दर्शाया गया है.