व्यक्ति के लिए सूखी खांसी (Dry Cough) खतरनाक साबित हो सकती है. व्यक्ति को खांसते-खांसते पूरे पेट में व पसलियों में दर्द होने लगता है. ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि खांसी जुकाम और फ्लू के साइड इफेक्ट्स के कारण से होती है परंतु कुछ लोगों को मौसम बदलने के साथ ही खांसी अपनी गिरफ्त में ले लेती है. अगर आप लंबे समय से सूखी खांसी से परेशान है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. अपने इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से तुरंत सूखी खांसी आपके शरीर से बाहर निकल जाएगी.

यह भी पढ़ें: High Uric Acid को कम करेंगी ये 3 ड्रिंक्स, सर्दियों में रोज पिएं और करें जोड़ों के दर्द का खात्मा

सूखी खांसी को ठीक करने के घरेलू नुस्खे

1. शहद का सेवन लाभदायक

सूखी खांसी को ठीक करने में शहद अहम भूमिका निभा सकता है. इसके सेवन से ना सिर्फ गले की खराश दूर होती है बल्कि आप गले के इन्फेक्शन को भी इसकी मदद से ठीक कर सकते है. इसके लिए आपको 2 चम्मच शहद को आधा गिलास गुनगुने पानी में मिलाना होगा और उसके बाद उसे पी जाए. रोजाना इस नुस्खे को अपनाने से आपको कुछ ही दिनों में सूखी खांसी से आराम मिलने लगेगा. इसके अलावा आप नियमित रूप से गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करते रहें.

2. पीपल की गांठ बहुत सहायक

सूखी खांसी से निजात दिलाने में पीपल की गांठ आपकी सहायता कर सकती है. इस नुस्खे को अपनाने के लिए सबसे पहले आपको पीपल की गांठ को पीसना होगा और उसके बाद आप इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन कर लें. रोजाना इस नुस्खे को अपनाने से आपकी सूखी खांसी शरीर से बाहर निकल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar होगा चुटकियों में कंट्रोल, दूध में डालकर पिएं बस ये 2 चीजें

3. अदरक और नमक का सेवन फायदेमंद

सूखी खांसी से परेशान व्यक्ति अदरक का सेवन करके आराम पा सकते हैं. इसके लिए आपको अदरक की एक गांठ को कूटकर उसमें एक चुटकी नमक मिलाना है और दाढ़ के नीचे दबा लेना है. उसका रस धीरे-धीरे मुंह के अंदर जाने दें. उसके बाद आपको 5 मिनट तक ऐसे ही उसे अपने मुंह में रखना है और फिर कुल्ला कर लेना है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: रातभर जागने की है समस्या, तो रोज सुबह कर लें बस ये 6 योगासन, मिलेगी चैन की नींद