आज के समय में माता-पिता जब बाहर नौकरी करने जाते हैं तो बच्चों को घर पर छोड़कर जाते हैं.अब बच्चों को अकेला छोड़ने पर कई तरह के ख्याल लोगों के मन में आते हैं लेकिन अगर आप भी बच्चों को अकेला छोड़कर अपने काम निपटाने कहीं जाते हैं तो पहले आपको ये पढ़ना चाहिए और उन बातों पर अमल भी करना चाहिए. बच्चों को घर पर तभी छोड़ें जब उन्हें थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए. 5 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर बिल्कुल अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Most Searched Indian People 2021: इन 5 लोगों को पूरे साल गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

बच्चों को अकेला छोड़ने से पहले रखें ख्याल

मोबाइल देकर कहीं जाएं: अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं और बच्चे अकेले हैं तो उन्हें मोबाइल जरूर दें. इससे वह आपसे समय-समय पर बात कर सके और आपको भी किसी तरह की चिंता नहीं होगी.

इमरजेंसी नंबर जरूर दें: बाहर कहीं भी जाएं बच्चे को इमरजेंसी नंबर जरूर दें. बच्चा इतना बड़ा होना चाहिए कि वो नंबर मिला सके. इस इमरजेंसी नंबर पर फोन मिलाकर सूचना दे सके.

गैस सिलेंडर बंद रखें: अगर आप बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर जाते हैं तो आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि घर में सिलेंडर अच्छे से बंद है ना. सिलेंडर के अलावा कोई ऐसी चीज बच्चों के पास नहीं होनी चाहिए जिससे बच्चों को उसकी समझ ना हो और उसका खतरा उन्हें हो जाए.

यह भी पढ़ें: Top 5 Web Series Of 2021: इस साल इन 5 वेब सीरीज ने OTT पर मचाया सबसे ज्यादा धमाल

खाने का समान रखें: कहीं बाहर जाने से पहले बच्चों को खाने-पीने का सामान देकर जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों को बहुत जल्दी-जल्दी भूख लगती है और अगर भूख लगेगी तो वे आपको परेशान करेंगे. इससे अच्छा है कि आप उनके पास खाने-पीने की व्यवस्था करके ही जाएं.

धारदार चीजें हटाएं: अगर आप बच्चों को घर पर कुछ घंटों के लिए छोड़कर जा रहे हैं तो ये सुनिश्चित कर लें कि कोई धारदार चीजें तो उनके आस-पास नहीं है. इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Christmas 2021: इस क्रिसमस बच्चों के लिए बनाएं बिना अंडे का चॉकलेट केक, जानें आसान रेसिपी