वास्तु शास्त्र में जैसे घर के कई हिस्सों का का वर्णन किया गया है. वैसे ही बाथरूम के लिए भी कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. इसमें बाथरूम (Bathroom) और टॉयलेट (Toilet) को बनाने की सही दिशा के अलावा उनके प्रयोग और रख-रखाव से जुड़े कुछ नियम भी शामिल हैं.अक्सर देखा जाता है कि लोग नहाने के बाद बाथरूम को यूं ही गंदा छोड़ आते हैं. वास्‍तु में इस आदत को बहुत ही गंदा माना गया है. यही नहीं नहाने के हम में से कुछ लोग और भी गलतियां करते हैं, जो कि वास्‍तु (Vastu) के हिसाब से बहुत ही दोषपूर्ण मानी गई हैं.

यह भी पढ़ें: एक मुखी रुद्राक्ष बदल देगा आपका जीवन, मिलेगा कर्ज से छुटकारा, होगी धनवर्षा

यदि आप बाथरूम से जुड़े इन नियमों को इग्नोर करते है. तो ये आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ती हैं और खासा नुकसान कराती हैं.

1.टपकते हुए नल

टोटी में से बहता या लीक होता पानी बड़ा वास्‍तु दोष उत्पन्न करता है. इसके अलावा पानी की बर्वादी होने से परिवार के धन और मान-सम्‍मान की हानि होती है. इसी कारण अगर घर में किसी भी टोटी से पानी लीक होता है. तो उसे तुरंत ठीक कराएं. वरना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: सड़क पर मिले पैसों को उठाना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़ी सभी बातें

2.स्नान के बाद कपड़े छोड़ देना

कुछ लोगों की आदत होती है कि नहाने के बाद अपने कपड़े बाथरूम में ही छोड़ देते हैं. वास्तु में इसे बहुत बड़ी गलती मानी जाती है. नहाने से पहले ही कपड़े उतारकर धों दें. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग कपड़े पहनकर नहाते है और फिर उसे धोने के लिए रख देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते है. तो वास्तु के अनुसार यह गलती आपको नुकसान पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें: नहीं मिल रही कर्ज से मुक्ति? तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएगा धन

3.बाल्टी को खाली न छोड़े

वास्तु के अनुसार पानी भरने के बर्तनों का खाली रहना घर में गरीबी लाता है. आप कभी भी बाथरूम में खाली बाल्‍टी न छोड़ें. आप इस बात का जरूर ध्यान रखे कि नहाने के बाद बाल्‍टी को पानी से भरने के बाद ही बाहर निकलें.

4.बाथरूम में टूटे बाल छोड़ देना

नहाते समय बाल टूट कर गिरकर जाते है. अगर आप नहाने के बाद इन बाल को इसी तरह छोड़ देते है. तो शनि देव और मंगल देव नाराज हो जाते है. इससे शनि और मंगल बुरा फल देने लगते हैं. इसी वजह से बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं. आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले. लेकिन जीवन में तरक्‍की नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के चेहरे के तिल बताते हैं उनका भाग्य, जानें इनका खास महत्व

5.बाथरूम गंदा छोड़ देना

कई लोगों की आदत होती है कि नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ देते है. वास्तु के अनुसार ऐसा करना गलत बताया गया है क्योंकि इससे राहु और केतु के साथ-साथ शनि ग्रह भी नाराज हो जाते हैं, जिसकी वजह से इन तीनों ग्रहों के दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ जाते हैं. इसलिए नाहने के बाद बाथरूम को साफ करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गुड़हल के ये चमत्कारी उपाय जान लें, इनसे दूर हो जाती है बड़ी परेशानियां