सड़क पर गिरे हुए पैसों का मिलना कई बातों की तरफ संकेत करता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सड़क पर पड़े हुए पैसों को उठाना सही है? कई लोग इन पैसों को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान देना ही उचित समझते हैं. यह पैसे सिक्के और नोट कुछ भी हो सकते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि रास्ते में पैसे गिरे हुए मिलते हैं, लेकिन क्या इन्हें उठाना शुभ होता है? तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें.

यह भी पढ़ें: नहीं मिल रही कर्ज से मुक्ति? तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएगा धन

नए काम की शुरुआत

ऐसा माना जाता है कि सड़क पर पड़ा हुआ कोई सिक्का यदि किसी व्यक्ति को मिलता है, तो जल्द ही वह किसी नए काम की शुरुआत कर सकता है और यह नया काम उस व्यक्ति को सफलता और आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाने वाला होगा.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के चेहरे के तिल बताते हैं उनका भाग्य, जानें इनका खास महत्व

लक्ष्मी जी का वास होता है

एक अन्य मान्यता के अनुसार, सड़क पर पैसे पड़े हुए मिलने का अर्थ है कि माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है और यदि आप किसी अचल संपत्ति में निवेश कर रहे हैं, तो यकीनन आपको उसमें फायदा ही मिलेगा.

रुके हुए काम बनते हैं

यदि कोई व्यक्ति किसी आवश्यक काम से घर से बाहर जा रहा है और उस व्यक्ति को रास्ते में पड़े हुए पैसे मिलते हैं, तो यह इस बात का संकेत करते हैं कि जिस काम के लिए आप जा रहे हैं उस काम में आपको सफलता जरूर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीद लें ये सामान, जीवन में नहीं होगी धन की कमी

मिलते हैं शुभ संकेत

यदि किसी व्यक्ति को राह चलते अचानक से पैसों से भरा हुआ पर्स मिलता है, तो यह संकेत है कि जल्द ही उस व्यक्ति के जीवन में कोई बहुत अच्छा होने वाला है. ऐसा भी माना जाता है कि पैसों से भरा हुआ पर मिलना मतलब आपको आपकी पैतृक संपत्ति मिलने की संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़ें: गुड़हल के ये चमत्कारी उपाय जान लें, इनसे दूर हो जाती है बड़ी परेशानियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)