मुस्कुराने (Smile) के पैसे नहीं लगते. लेकिन अगर आपके होंठ काले हैं तो इसमें आपको थोड़ी झिझक महसूस हो सकती है. होठों के काले होने के कई कारण होते हैं. रासायनिक उत्पादों का अत्यधिक उपयोग, धूम्रपान और सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आना. अगर आप भी ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप इन किचन हैक्स का इस्तेमाल करके काले होंठों (Lips) से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन कारणों से फटते हैं हमारे होंठ, जानें लिप्स को हेल्दी रखने के उपाय

डार्क लिप्स के लिए ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल

स्किन की समस्याओं के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है. इसलिए कई एंटी एजिंग क्रीम में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ग्लिसरीन के रोजाना इस्तेमाल से स्किन का रंग हल्का होता है और होठों के कालेपन से भी राहत मिल सकती है.

कैसे करें इस्तेमाल

रुई के एक छोटे से टुकड़े में ग्लिसरीन लगाएं. रात को सोने से पहले इस रुई से अपने होठों को अच्छे से साफ करें. ये नुस्खा आप रोजाना कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  तनाव से छुटकारा दिला चेहरे पर चमक ला सकता है Vitamin C, जानें अद्भुत फायदे

डार्क लिप्स के लिए एलोवेरा का करें इस्तेमाल

स्किन केयर की जब भी बात होती है तो एलोवेरा का एक विशेष महत्व दिया जाता है. एलोवेरा के जेल में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह आपके होठों के कालेपन को कम करता है और उन्हें सॉफ्ट बनता है.

कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल को होठों पर लगाएं और कुछ देर सूखने दें. फिर इसे सादे पानी से साफ कर लें. इसे आप रोजाना दो बार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Eyesight Home Remedies: आंखों की रोशनी बढ़ाना है तो करें असरदार घरेलू उपाय

डार्क लिप्स के लिए चुकंदर का करें इस्तेमाल

लाल चुकंदर का इस्तेमाल होंठों के कालेपन को प्राकृतिक रूप से कम करने के लिए किया जा सकता है. इसमें बीटालाइन होता है, जो इसे इसका प्राकृतिक लाल रंग देता है. इसके इस्तेमाल से न सिर्फ कालेपन से राहत मिलती है बल्कि होठों का रंग भी गुलाबी हो जाता है.

कैसे करें इस्तेमाल

चुकंदर के टुकड़े को ठंडा होने के लिए 15 से 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. फिर इस टुकड़े से करीब 5 मिनट तक मसाज करें. आप इसे नियमित रूप से कर सकते हैं.

एक चम्मच चुकंदर के रस में आधा चम्मच चीनी मिलाकर 3 से 5 मिनट तक हल्के हाथों से इंतजार करें. फिर सादे पानी से होठों को साफ कर लें. इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)