मसाले और औषधि के रूप में प्रयोग किए जाने वाले लौंग (Clove) का ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में भी बहुत अधिक महत्व है. पूजा-पाठ और हर धार्मिक कार्य में लौंग का प्रयोग किया जाता है. पूजा (Puja) करने की सामग्रियों में से लौंग एक प्रमुख सामाग्री मानी गई है. ज्योतिष शास्त्र में लौंग के कुछ आसान उपाय बताए गए हैं. यदि आप भी अपनी किस्मत को बदलना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करने की चाहत रखते है. तो आप यहां पर बताए लौंग के उपायों को करके आजमा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन उपाय का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. लेकिन कई वर्षों से लोग इन्हें आजमा रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इसके उपायों से चमत्कारी फायदे मिलते है. इस लेख में हम आपको बातएंगे कि किन परेशानियों के लिए लौंग के उपाय किये जा सकते है. आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात के समय न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे कंगाल

एबीपी न्यूज़ के लेख के अनुसार, शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियां बांध लें और इस पोटली को तिजोरी या अलमारी में रख दें. ऐसा करने से धन की बरकत होती है.

हनुमान जी को मंगलवार के दिन एक लौंग का जोड़ा चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.मान्यता है कि ऐसा करने से आपको जल्द ही मेहनत का फल मिलेगा.

यह भी पढ़ें: गंगाजल के इन 5 अचूक उपायों से दूर हो जाएंगी जीवन की सभी परेशानियां

शनिवार या रविवार के दिन 5 लौंग को 3 बड़ी इलायची के साथ जलाएं और उस अग्नि को पूरे घर में घुमाए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नेगेटिविटी खत्म होती है और पॉजिटिविट आती है.

घर से निकलते समय मुंह में दो लौंग को रख लें. इस उपाय को करने से काम में सफलता हासिल होती है.

यह भी पढ़ें: नींबू के टोटके से दूर होगा वास्तु और नजर दोष, जानें कैसे मिलेगा लाभ

पूर्णिमा या अमावस्या की रात को 11 या 21 लौंग को कपूर के साथ जलाएं. इसके बाद देवी लक्ष्मी का ध्यान करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से रुका हुआ धन वापस मिलता है.

ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन लौंग का दान करना शुभ माना गया है. इस उपाय को करने से जिन लोगों की कुंडली में राहु केतु की स्थिति अनुकूल नहीं हैं. वो ठीक हो जाएगी. ज्योतिष शास्त्र में लौंग का दान करना शुभ माना गया है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Dreaming About Snakes: सपने में बार-बार सांप दिखने का क्या मतलब होता है?