अक्सर आपने घरों के बाहर नींबू-मिर्च लटके हुए देखे होंगे. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लोगों की मान्यता है कि नजर दोष दूर हो सकता है. वैसे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव और भी कई तरह से व्यक्ति के जीवन को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में नींबू का प्रयोग करके आप जीवन में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं. नींबू आपको आसानी से मिल जाते हैं और इनके खास उपाय आपके जीवन पर अच्छे प्रभाव डालते हैं. इसके अलावा, मान्यता होती है घर की नकारात्मकता भी खत्म हो सकती है. तो चलिए जानते हैं नींबू के ये खास उपाय, जिनसे जीवन सरल बन सकता है.

घर में आएगी सकारात्मकता

अगर आप घर के बाहर नींबू का पौधा लगाते हैं, तो वास्‍तु के अनुसार यह पौधा नकारात्मक शक्तियों को घर में प्रवेश नहीं करने देता है. इसके अलावा, मान्यता है कि आपके घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष है, तो वह भी दूर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: घर के बाहर कुत्ते के रोने का क्या मतलब है? जानें हिंदू शास्त्रों में क्या लिखा है

नजर दोष होगा दूर

अक्सर ऐसा होता कि घर के सदस्यों को नजर लग जाती है और वह बीमार पड़ जाते हैं. ऐसे में आपको नजर दोष से बचने के लिए नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए. नींबू को बीच से काट लें और फिर उसमें काला तिल लगाएं. अब इस नींबू से 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में सिर के ऊपर से घुमा कर नजर उतारें. ऐसा करने से नजर दोष खत्म होगा.

यह भी पढ़ें: कब है वट सावित्रि व्रत? जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजा विधि

शत्रु बनेंगे मित्र

अगर आपके शत्रु आप पर हावी हो रहे हैं, तो आपको काली स्याही में नींबू का रस मिक्स करके 7 बार किसी कागज पर क्रॉस का निशान बनाना चाहिए और फिर उस कागज को आप बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें.

यह भी पढ़ें: घर में कौवे का आना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़े सभी संकेत

सफलता पाने के लिए नींबू के टोटके

अगर आप तमाम कोशिशें कर रहे हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाना चाहिए. वहां नींबू के साथ 4 लौंग हनुमान जी को अर्पित करके हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट लगाते समय बिल्कुल न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी लक्ष्मी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.