स्वप्न शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक सपने का एक मतलब होता है. सपने भविष्य में होने वाली अच्छी और बुरी घटनाओं का संकेत देते है, जब व्यक्ति नींद में होता है. तो वह कुछ ऐसे दृश्य देखता है, जिनका हकीकत से भले ही कोई वास्ता ना हो लेकिन उसे यह अनुभव एकदम वास्तविक प्रतीत होता है. कुछ सपने अधिक बुरे होते है, जिन्हें देखकर व्यक्ति डर जाता है. तो कई बार कुछ सपने धनवान होने का संकेत देते हैं.

यह भी पढ़ें: घर के बाहर कुत्ते के रोने का क्या मतलब है? जानें हिंदू शास्त्रों में क्या लिखा है

india.com के लेख के अनुसार, अगर कई बार सपने  (Dreams) में सांप दिखाई दें. तो इसका भी एक विशेष मतलब होता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सपने में सांप दिखना शुभ है या अशुभ.

यदि आपको सपने में सफेद या सुनहरा रंग का सांप (Snake) दिखाई देता है. तो इसका मतलब यह है कि आपकी किस्मत बदलने वाली है. इसका संकेत यह है कि आपको जल्द ही धन की प्राप्ति होने वाली है.

यह भी पढ़ें: घर में कौवे का आना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़े सभी संकेत

वहीं अगर सपने में सुनहरे रंग का सांप नजर आए तो यह पितृदोष हो सकता है. यानि आपके पितृ किसी वजह से नाराज है और आपको उनकी पूजा करने की आवश्यकता है.

अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारे सांप दिखाई दें. तो यह एक अशुभ संकेत है.

अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारे सांप दिखाई दें. तो यह एक अशुभ संकेत है. यह भविष्य में आने वाली समस्याओं की तरफ संकेत देता है.

सपने में सांप के दांतों का दिखना भी अशुभ माना जाता है. अगर आप सपने में ऐसा कुछ देख रहे हैं. तो आपको किसी से धोखा मिल सकता है. सपने में सांप के दांत नुकसान पहुंचने का भी संकेत देता है.

यह भी पढ़ें: अगर करियर में चाहते हैं सफलता, तो इस दिन जॉइन करें नौकरी

यदि सपने में सांप आपका पीछा करता हुआ नजर आ रहा है. तो इसका मतलब यह है कि आप किसी बात से बहुत डरे हुए हैं.

अगर सपने में सांप आपको कहीं जाता हुआ नजर आ रहा रहा है. तो इसका मतलब यह है कि पितृ आपकी रक्षा कर रहे हैं.

सपने में किसी सांप के मरा हुआ देखने का मतलब है कि आप राहु दोष से उत्पन्न हो रहे कष्ट झेल रहे हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट लगाते समय बिल्कुल न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी लक्ष्मी