Children’s Day 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: देश में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s Day 2022) मनाया जाता है. बाल दिवस का बहुत महत्व है. यह खास दिन बच्चों के अधिकारों और उनकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) को बच्चों से अधिक प्रेम था. वे अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों की मुस्कुराहट में खो जाना चाहते थे. इसके साथ ही वह समय बिताते हुए वह खुद बच्चे बन जाते थे. पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने के लिए बच्चों के प्रति उनके लगाव और प्यार को देखने के कारण चुना गया.

यह भी पढ़ें: Childrens Day Special: 14 नवंबर को क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?

बाल दिवस के अवसर पर लोग बच्चों को बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं. आप इन कोट्स (Children’s Day Quotes), मैसेज (Children’s Day Message), वॉलपेपर्स (Children’s Day Wallpaper) के द्वारा बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

1.चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चे

मां-बाप के राज दुलारे

आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिन

आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस

बाल दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Children’s Day 2022 Speech In Hindi: बाल दिवस पर दें ये स्पीच, हर कोई करेगा तारीफ

2.रोने की वजह न थी, न हंसने का बहाना था

क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था

बाल दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

3.हम हैं भारत के प्यारे बच्चे नहीं हैं अक्ल के कच्चे बड़ो का करते हैं सम्मान

क्योंकि दिल से होते हैं सच्चे.

बाल दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: World Science Day 2022: कब है विश्व विज्ञान दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

4.न चिंता होती है, न ओझल मन होता है

सबसे सुंदर, सबसे अनमोल

प्यारा बचपन होता है.

बाल दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

5.जब थे दिन बचपन के

वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,

गुस्सा तो कभी न था आता

बाल दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: World Tsunami Day 2022: विश्व जागरूकता सुनामी दिवस क्यों मनाते हैं? जानें इसका इतिहास

6.हम तो बचपन में भी अकेले थे

सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे

बाल दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

7.दुनिया का सबसे अच्छा दिन दुनिया का सबसे अच्छा समय दुनिया का सबसे हसीन पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है

बाल दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं