हम अक्सर चेहरे को गोरा बनाने और साफ करने के लिए स्किन केयर (Skin Care) फॉलो करते हैं परंतु इस दौरान गर्दन को भूल जाते हैं जिसकी वजह से गर्दन का रंग काला होकर भद्दा लगने लगता है. काली गर्दन की समस्या न सिर्फ खूबसूरती को कम कर देती है बल्कि लोगों के बीच में शर्मिंदगी का कारण भी बनती है परंतु आप सिर्फ 15 मिनट में काली गर्दन को गोरा बना सकते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे जिनका रिजल्ट देखकर आप भी चौंक जाएंगे.

यह भी पढ़ें: हैरान कर देंगे स्किन पर बेसन और दही लगाने के ये फायदे, जानें उपयोग की विधि

काली गर्दन को साफ बनाने वाले जबरदस्त घरेलू उपाय

काली गर्दन होने का कारण अक्सर डेड स्किन सेल्स या मैल होता है जो त्वचा पर काफी हद तक जम जाते हैं. ये घरेलू उपाय गर्दन का कालापन दूर करके रंग निखारते हैं.

दही और नींबू का उपाय

सबसे पहले आपको दो चम्मच दही लेनी होगी. उसके बाद इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला दें. अब आप इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद ठंडे पानी से अपनी गर्दन को साफ कर लें.

यह भी पढ़ें: चेहरे से सांवलापन, झुर्रियां हटाने में मददगार है ये दाल, ऐसे करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर आप एक पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को काली गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए रहने दें. इसके बाद गर्दन को साफ पानी से धोकर उस पर मॉइश्चराइजर लगा लें.

सेंधा नमक

नहाने से पहले आपको थोड़ा सेंधा नमक लेकर अपनी गर्दन पर मसाज करनी होगी. हल्के हाथों से मसाज करने के बाद पानी से गर्दन को धो लें. नहाने के बाद अपनी गर्दन पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. एक दिन छोड़कर गर्दन का कालापन हटाने वाले इस उपाय को जरूर अपनाएं.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो भूलकर भी न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

बेसन और हल्दी का उबटन

दो चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी, आधा चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आप अपनी काली गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से गर्दन को धो लें. हफ्ते में दो बार इस उपाय को अपनाकर आप काली गर्दन से छुटकारा पा सकते हैं.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: दमकती त्वचा के लिए कारगर है खट्टे फलों के छिलके, जानें कैसे करें इस्तेमाल